हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने के बाद अब उठी इन जगह का नाम बदलने की मांग
- भोपाल में हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने के बाद अब शहर में नवाब कालीन कई स्थानों के नाम बदलने की हिंदू संगठन मांग करने लगे हैं. इसको लेकर राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस पर विचार कर जल्द ही फैसला लिया जाएगा. बता दें कि हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर गोंड रानी कमलापति के नाम पर रखा गया है.

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन करने के बाद से शहर में कई नवाबकालीन स्थानों के नाम बदलने की मांग उठने लगी है. इसको लेकर कई हिंदू संगठनों ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखकर कई स्थानों का नाम बदलने की मांग की है. जिसपर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.
इन स्थानों का नाम बदलने की उठी मांग
संगठनों ने हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने के बाद अब हबीबगंज पुलिस थाने का नाम, हमीदिया अस्पताल और सुल्तानिया जनाना अस्पताल का नाम बदलने की मांग की है.
MP New Corona Guidelines: शिवराज सरकार ने नाइट कर्फ्यू समेत हटाए सारे प्रतिबंध, जानें डिटेल्स
जल्द लिया जाएगा फैसला
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि हबीबगंज थाने का नाम भी बदलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने इस संबंध में प्रस्ताव भी आया है. जल्द ही इस पर विचार करके फैसला लिया जाएगा.
नाम बदलने की सरकार से की मांग
नाम बदलने की मांग करते हुए ज्ञापन देने वाले संगठनों में शामिल संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि नवाबकालीन पहचान दिखाने वाले स्टेशन का नाम बदलने के लिए केंद्र व राज्य सरकार को आभार है. अब सरकार से शहर के अन्य स्थानों के नाम बदलने की मांग की है तो नवाबकालीन पहचान की याद दिलाते हैं.
VIDEO: शादी में जा रहे बारातियों की लाठी-डंडों से हुई पिटाई, देखें वीडियो
बता दें कि 15 नवंबर को जनजातीय गौरव कार्यक्रम के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया. इस रेलवे स्टेशन का नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन था, जिसे बाद में गौंड रानी कमलापति के नाम पर बदल दिया है.
अन्य खबरें
MP के इस जिले में वैक्सीन नहीं तो शराब नहीं, आबकारी विभाग ने दिए निर्देश
Lunar Eclipse: शुक्रवार को लगेगा चंद्र ग्रहण, जानिए समय सूतक काल और इसका प्रभाव