Video: भोपाल में दिखी नई थप्पड़ गर्ल, वाहन टक्कर से नाराज युवती ने बीच सड़क युवक को पीटा

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 7th Dec 2021, 4:44 PM IST
  • भोपाल में एक युवती का थप्पड़ गर्ल की तरह एक युवक को बीच सड़क पर पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवती वाहन में टक्कर से नाराज हुई. जिसके बाद युवती ने बीच सड़क पर ऑटो चालक को थप्पड़ मारे.
Video: भोपाल में दिखी नई थप्पड़ गर्ल, वाहन टक्कर से नाराज युवती ने बीच सड़क युवक को पीटा

भोपाल. भोपाल में एक थप्पड़ गर्ल का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती ऑटो की टक्कर के बाद युवक को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही है. युवती का बीच सड़क पर युवक को थप्पड़ मारने के दौरान घटनास्थल पर जमकर बवाल हुआ. वहीं सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम भी लग गया. युवती का युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो भट्टी चौराहे के बताया जा रहा है. फिलहाल दोनो पक्ष की तरफ से अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. 

युवती का एक युवक को बीच सड़क पर थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि भट्टी चौराहे के पास ऑटो की एक वाहन से टक्कर हो गई. वाहन में टक्कर लगने से नाराज युवती ने ऑटो चालक को बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया. इस हंगामे की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया.

सावधान! भोपाल में नाले के पानी मे तरोताजा हो रहीं सब्जियां, देखें वायरल वीडियो

युवती का युवक को थप्पड़ मारने के वायरल वीडियो पर पुलिस का कहना है कि अभी तक दोनों तरफ से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखा है. वीडियो को देखने के बाद इसकी जांच की जा रही है. अगर दोनो पक्ष की तरफ से कोई शिकायत आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. 

लखनऊ में 30 जुलाई की रात को बीच सड़क पर थप्पड़ गर्ल प्रियदर्शी ने कैब ड्राइवर की पिटाई कर दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. लखनऊ के इस मामले के बाद से अभी तक कई युवतियों का भरे बाजार और बीच सड़क पर युवकों के पीटने का वीडियो वायरल हो चुका है. वहीं अब ऐसा ही कुछ भोपाल में देंखने को मिला. जिसमें युवती एक युवक को बीच सड़क पर लगातार थप्पड़ बरसा रहीं है.

अन्य खबरें