CM शिवराज के निर्देश, मध्यप्रदेश में 14 से 28 जनवरी तक मनाया जाएगा आनंद उत्सव

Swati Gautam, Last updated: Thu, 16th Dec 2021, 6:35 PM IST
  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बताया कि मध्यप्रदेश में 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा. सीएम ने कहा कि आनंद उत्सव जैसे प्रयासों से प्रदेश में विकास और जन-कल्याणकारी गतिविधियों का और अधिक विस्तार हो सकेगा.
CM शिवराज ने दिए निर्देश, मध्यप्रदेश में 14 से 28 जनवरी तक मनाया जाएगा आनंद उत्सव. file photo

भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की कि मध्यप्रदेश में 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में आनंद विभाग की गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा. इसमें अल्पविराम, आनंद घर, आनंद कैलेंडर और आनंद शिविर जैसी गतिविधियां संचालित होंगी. बता दें कि आज प्रदेश में 170 स्थानों पर आनंद घर संचालित है.

गुरुवार को मध्य प्रदेश में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. बैठक की शुरुआत वंदे-मातरम के गान के साथ हुई. बैठक से पहले सीएम शिवराज ने आनंद उत्सव को लेकर मंत्री साथियों को अपने विभागों की गतिविधियों में केंद्र से अधिक से अधिक सहयोग प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि आनंद उत्सव जैसे प्रयासों से प्रदेश में विकास और जन-कल्याणकारी गतिविधियों का और अधिक विस्तार हो सकेगा.

MPPSC Result: परीक्षा नियमों में संशोधन को रद्द करने की प्रक्रिया पूरी, जनवरी में आ सकता है रिजल्ट

क्या होता है आनंद उत्सव

आनंद उत्सव का उद्देश्‍य नागरिकों में सहभागिता एवं उत्‍साह को बढ़ाने के लिये समूह स्‍तर पर खेल-कूद और सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना है. आनंद उत्‍सव की मूल भावना प्रतिस्‍पर्धा नहीं केवल सहभागिता होती है. आनंद उत्‍सव, नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आयोजित किए जाते है जिसमें राज्य व ग्रामीणों की महिलाएं व पुरुष दोनों ही भाग लेते हैं और अलग-अलग तरह की गतिविधियों व खेलों का हिस्सा बनते हैं.

अन्य खबरें