Corona Omicron: भोपाल में बुधवार से मास्क अभियान, नहीं पहना तो 200 रुपये जुर्माना

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Tue, 4th Jan 2022, 9:37 PM IST
  • भोपाल में बुधवार से मास्क पहनकर न चलने वालों से 200 रूपए जुर्माना वसूला जाएगा. आज शासन व जिला प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक में ये तय किया गया है कि कल से जिले में मांस्क को लेकर अभियान चलाया जाएगा जो लोग भी बिना मास्क के मिलेंगे उन पर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए की चालान के रूप जुर्माना लगाया जाएगा.
भोपाल में जिला क्राइसेस मैनेजमेंट की हुई बैठक में लिया गया फैसला

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार से मास्क न पहनकर न चलने वालों से प्रशासन 200 रूपए जुर्माना वसूलेगी. कल से जिले में इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. बता दें कि आज शासन और जिला प्रशासन से जुडें अफसरों के साथ हुई बैठक हुई थी. जिले में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. बैठक के दौरान तय किया कि कल यानि बुधवार से भोपाल में मांस्क को लेकर अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान जिले में जो भी लोग बिना मास्क के मिलेंगे उन पर प्रशासनिक कार्यवाई के तहत चालानी के रूप में 200 रूपए जुर्माना वसूला जाएगा.

बैठक के बाद एमपी के शहरी विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आज भोपाल जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई. इस दौरान कोरोना की मौजूदा हालात की समीक्षा की गई. जिले में इसके संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां पर विस्तार से चर्चा की गई. जिले में इस समय लगभग साढ़े 8 हजार बेड उपलब्ध है. इस समय सभी ऑक्सीजन प्लांट भी काम कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि बाकी सारी जरूरी व्यवस्थाएं भी हैं. सभी की समीक्षा करने के बाद तय किया गया है कि जिले के सभी लोगों को खुद भी जागरूक होना है और औरों को भी जागरूक करना होगा. प्रशासन इसके लिए लोगों से अपील करेगी. 

बैठक में जागरूकता के आलावा ये भी तय किया गया है बुधवार से भोपाल में मांस्क को लेकर अभियान चलेगा और जो लोग भी जिले में बिना मास्क के मिलेंगे उन पर प्रशासन द्वारा चालानी कार्यवाई यानी जुर्माना लगाया जाएगा. कल से जिले में इसे लेकर मास्क मुहिम चलेगी. एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने हाल ही में प्रदेश की पूरी क्राइसिस मैनेजमेंट टीम को संबोधित किया था. उस दौरान उन्होंने भी लोगों की जागरूकता को लेकर अपील किया था. और ये भी कहा था कि टीम भी लोगों को जागरूक करने में लगी है.

भोपाल जिला क्राइसेस मैनेजमेंट बैठक में मीटिंग के प्रभारी शहरी विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के साथ राज्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अफसर मौजूद थे. 

बीते दिन प्रदेश में कोरोना के कुल 165 नए मामले सामने आए हैं. इसे लेकर फिलहाल मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 773 पहुंच गई है.  अकेले भोपाल में नए साल पर 1 जनवरी को 27 नए केस सामने आए थे.

अन्य खबरें