सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवक के साथ की जोर जबरदस्ती, वीडियो बनाकर...

Somya Sri, Last updated: Fri, 15th Oct 2021, 5:19 PM IST
  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवती ने सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती कर उसे मिलने बुलाकर उसके साथ जोर जबरदस्ती की. इतना ही नहीं युवती के प्रेमी ने इसका वीडियो भी बना लिया और युवक का पीछा कर उससे 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी. युवक ने जब देने से मना किया तो उसने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे डाली.
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवक के साथ की जोर जबरदस्ती, वीडियो बनाकर... (प्रतिकात्मक फोटो)

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती कर उसे मिलने बुलाकर उसके साथ जोर जबरदस्ती की. इतना ही नहीं युवती के प्रेमी ने इसका वीडियो भी बना लिया और युवक का पीछा कर उससे 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी. युवक ने जब देने से मना किया तो उसने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. हालांकि युवक ने जब इसकी पुलिस में शिकायत की तब पुलिस ने एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल के अहमदपुर निवासी राजकुमार मीणा (24) की कुछ दिनों पहले फेसबुक पर एक लड़की पूजा ऊर्फ दिव्या बेड़िया (22) से दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती इतनी बढ़ गई कि 1 दिन लड़की ने युवक को मिलने बुलाया. पूजा ने राजकुमार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निशातपुरा में 11 अक्टूबर को मिलने बुलाया. जब युवक वहां पहुंचा तो उसने पूछा कि यह किसका कमरा है. उसने बताया कि यह उसकी सहेली का है. इसपर युवक को थोड़ा शक हुआ. लेकिन वह वहां रुका रहा. इस दौरान पूजा ने राजकुमार के साथ संबंध बनाने को कहा. जब राजकुमार ने ऐसा करने से मना कर दिया तो पूजा राजकुमार के साथ कपड़े उतार कर जोर जबरदस्ती करने लगी.

BJP नेता भूपेंद्र सिंह का कांग्रेस पर तंज, कहा- जाति के आधार पर मांगती है वोट

बता दें कि इस बीच राजकुमार को ज़रा भी भनक नहीं लगी कि उस कमरे में पर्दे के पीछे पूजा का बॉयफ्रेंड इन हरकतों का वीडियो बना रहा था.राजकुमार जब अपने घर की ओर जाने लगा. तब रास्ते में पूजा का बॉयफ्रेंड उसका कुछ दूर तक पीछा किया. फिर उसकी गाड़ी रुकवाकर उसे वो वीडियो दिखाई. पूजा के बॉयफ्रेंड नहीं राजकुमार से 20 लाख रुपए मांगे. उसने कहा कि अगर वह 20 लाख नहीं देगा तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. जिससे घबराकर राजकुमार ने कुछ दिनों का समय मांगा.

वहीं राजकुमार ने इस पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने राजकुमार को 1 लाख रुपये देकर प्रेमीयुगल से मिलने को कहा. जब राजकुमार उन दोनों से मिलने पहुंचा तब पुलिस ने उन दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

अन्य खबरें