BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का विवादित बयान, कहा- फादर और चादर से दूर रहें हिंदू
- भोपाल से विधायक रामेश्वर शर्मा अपने विवादित बयानों के चलते हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. भोपाल में एक दशहरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामेश्वर शर्मा ने हिंदुओं से फादर और चादर से दूर रहने की हिदायत दी है. रामेश्वर शर्मा ने अपने इस भाषण का वीडियो भी अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया है.

भोपाल: भोपाल से विधायक रामेश्वर शर्मा अपने विवादित बयानों के चलते हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिसकी वजह से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. यहां तक की कांग्रेस ने उनके ऊपर कार्रवाई तक की भी मांग कर दी है. दरअसल, भोपाल में एक दशहरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामेश्वर शर्मा ने हिंदुओं से फादर और चादर से दूर रहने की हिदायत दी है. रामेश्वर शर्मा ने अपने इस भाषण की वीडियो अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट भी की है.
रामेश्वर शर्मा ने कार्यक्रम में कहा कि, "पीर बाबा से दूर रहो. ये पीर बाबा तुम्हारे हनुमान मंदिर जाने में बाधा है." उन्होंने आगे कहा कि," पीरों को पूजने वालों से बोल दो कि तुम जमीन पर दफन पर भरोसा करते हो, हम दुनिया को चलाने वाले पर भरोसा करते हैं, जो बजरंग बली हैं." उन्होंने आगे कहा कि, "अपनी संस्कृति का ख्याल रखो और गुड मॉर्निंग कहना बंद कर दो. सुबह उठकर श्लोक पढ़ें और धरती मां को धन्यवाद कहें जो हमें बहुत कुछ देती है’." उन्होंने कहा कि," भारत सिर्फ भूमि का टुकड़ा नहीं बल्कि साक्षत देवी है. इसकी पूजा करनी चाहिए."
CM शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर निशाना, बोले- पार्टी नहीं सर्कस हो गई Congress
कांग्रेस ने उठाई कार्रवाई की मांग
रामेश्वर शर्मा पर उनके इस विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि, " बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो भी ऐसा ही सोचते हैं. अगर वो ऐसा नहीं सोचते हैं तो फिर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि शर्मा ऐसी बातें कहकर विभिन्न समुदायों के बीच विवाद पैदा कर रहे हैं."
बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि, " यह भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा की निजी राय थी और वह सिर्फ लोगों को धर्म परिवर्तन के खिलाफ चेतावनी दे रहे थे. उन्होंने किसी समुदाय का अपमान नहीं किया."
फादर और चादर वालों से दूर रहो, जय श्रीराम ही हमारा स्वाभिमान है 🚩@KapilMishra_IND @nisheethsharan pic.twitter.com/YWREanqL1J
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) October 17, 2021
अन्य खबरें
भोजपुरी को नया अंदाज देने का प्रयास, विभिन्न भाषाओं के साहित्य का अनुवाद कर बना रहे पॉडकास्ट
इमरान हाशमी के लुट गए को पवन सिंह ने भोजपुरी वर्जन में किया रीक्रिएट
सर्राफा बाजार 18 अगस्त का भाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में सोना चांदी स्थिर
पेट्रोल डीजल 18 अक्टूबर रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल के दाम स्थिर