BJP विधायक के जोधा-अकबर की शादी पर बयान के बाद विवाद, राजपूत समाज ने की कार्रवाई की मांग

Nawab Ali, Last updated: Tue, 28th Sep 2021, 9:11 PM IST
  • भोपाल के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के जोधा और बादशाह अकबर पर दिए गए बयान पर हंगामा शुरू हो गया है. मध्यप्रदेश और राजस्थान के राजपूत समाज के लोगों में विधायक के बयान को लेकर भारी आक्रोश है. राजस्थान और मध्यप्रदेश के राजपूत समाज ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान पर राजपूत समाज आक्रोशित. (फाइल फोटो )

भोपाल. भोपाल के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के जोधा और बादशाह अकबर पर दिए गए बयान पर हंगामा शुरू हो गया है. मध्यप्रदेश और राजस्थान के राजपूत समाज के लोगों में विधायक के बयान को लेकर भारी आक्रोश है. राजपूत समाज की ने विरोध करते हुए कहा है कि बीजेपी विधायक ने इतिहास को तोड़ मरोड़कर कर पेश किया है उनके से राजपूत समाज की भावनाए आहत हुई है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा एक कार्यक्रम में कहा है कि जोधाबाई और अकबर में आई लव यू नहीं था। क्या था? कुछ था? कहीं मिले थे? कॉफी हाउस में? जिम में? जब लोग सत्ता के लोभी हो जाएं और सत्ता के लिए बेटी को दांव पर लगा दें...ऐसे लुटेरों से भी सावधान रहो.

भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के इस बयान को लेकर राजपूत समाज जमकर विरोध कर रहा है. करणी सेना के अध्यक्ष  लोकेंद्र सिंह कालवी का ने कहा है कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग इतिहास को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. हम इस बेइज्जती को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमारे पूर्वजों ने बलिदान देकर इतिहास बनाया है. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रिय मीडिया प्रभारी श्याम सिंह तोमर ने विधायक के बयान को लेकर खा है कि माफ़ी मांगना काफी नहीं है भाजपा को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसा साहस न कर पाए. राजपूत समाज के विरोध की घोषणा के बाद बीजेपी कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

BJP MLA on Jodha Akbar: बीजेपी विधायक बोले- जोधा अकबर में प्रेम नहीं था, सत्ता के लोभ में शादी हुई

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बीजेपी विधायक के विवादित बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि राजपूत हमेशा ही बाहरी आक्रमणकारियों से बहादुरी के साथ लड़े हैं. ऐसे में बीजेपी विधायक का राजपूतों को सत्ता का भूखा बताना न सिर्फ राजपूत राजाओं का अपमान है बल्कि पूरे समाज का अपमान है. भाजपा को इस मामले पर अपन पक्ष रखना चाहिए. 

शर्मनाक: ट्यूशन पढ़ने गई KG क्लास की मासूम के साथ महिला टीचर के भाई ने किया रेप

बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर का कहना है कि विधायक रामेश्वर शर्मा की भावनाए गलत नहीं थी उनका कहने का मतलब था कि मुगलों ने हमेशा हिंदुओं को बांटने का काम किया है. मुगलों ने ऐसी परिस्थिति बना दी थी कि राजपूत राजाओं को अपनी बेटी की शादी अकबर से करनी पड़ी जिसके लिए जोधा भी राजी नहीं थी. हमारा पक्ष बिलकुल साफ है कि महाराणा प्रताप हमारे लिए महान हैं ना की अकबर.

 

अन्य खबरें