व्हील चेयर पर चलने वाली BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने खेली कबड्डी, कांग्रेस ने हमला बोला
- विवादों में रहने वाली भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर इस बार कबड्डी खेलने को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. कुछ समय पहले ही खुद को अस्वस्थ बताते हुए एनआईए से पेशी में छूट की मांग की थी. इस कई बार वो व्हील चेयर पर भी नजर आती हैं.
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाती है. साध्वी प्रज्ञा कई बार अपनी व्हील चेयर को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उनका कबड्डी खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है जिसकों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. साध्वी प्रज्ञा अपनी बिमारी का हवाला देकर एनआईए में चल रहे बॉम्ब ब्लास्ट के मामले में कोर्ट में पेशी के लिए नहीं जाती हैं. जिस कारण उनके बास्केट बॉल या कबड्डी के वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर सवाल खड़े करते हैं.
बुधवार को सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शक्तिनगर मां काली के दर्शन करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान ग्राउंड में उन्होंने कबड्डी के खेल में भी हाथ आजमाया है. साथ ही महिलाओं के साथ नृत्य भी किया. इस दौरान कबड्डी खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने भी साध्वी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर सांसद की चुटकी ली, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की - कौन झूठा, यह झूठ बोलता है कि हमारी सांसद जी बगैर सहारे के खड़ी नहीं हो सकती है, चल नहीं सकती है, व्हीलचेयर पर चलती हैं…? वो पूरी तरह स्वस्थ हैं, वो गरबा भी करती हैं, बास्केटबॉल भी खेलती हैं, ढोल पर थिरक भी लेती हैं। ईश्वर उन्हें सदैव स्वस्थ रखे.
इनकी NIA कोर्ट में अगली 'पेशी' कब है? pic.twitter.com/PddYsXzGP3
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 13, 2021
स्कूल में राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय बोलने को लेकर मारपीट, 18 छात्रों पर FIR
आपको बता दे कि साल 2008 में हुए मालेगांव बम धमाकों में साध्वी प्रज्ञा आरोपी हैं. उन्होंने तत्कालीन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें जेल में खूब प्रताड़ित किया गया था. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने साध्वी का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि इनकी NIA कोर्ट में अगली 'पेशी' कब है?
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 14 अक्टूबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में कीमतें अधिक
भोपाल में सांडों की नसबंदी का कलेक्टर ने दिया आदेश, सांसद ने की रोक लगाने की मांग
एम्स भोपाल ने दी मरीजों को राहत, इन जांच पर नहीं लगेगा शुल्क