नशे में पिता ने दोस्त को मारकर दफनाया, बेटी ने पुलिस को बताया आंखो-देखा मर्डर, अरेस्ट
- पिता ने नशे की हालत में अपने दोस्त को घर बुलाकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. दोस्त की मौत हो जाने पर शव को घर के पास जंगल में ले गया और गड्ढा खोदकर दफन कर दिया. बेटी ने पुलिस स्टेशन जाकर बिना डरे आंखों देखा सच बताया.

भोपाल. पिपरिया घटोरी गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक बेटी ने हिम्मत जुटाकर अपने पिता को हत्या के आरोप में जेल भिजवा दिया. किशोरी ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी और बताया कि उसके पिता ने अपने दोस्त को शराब के पैसे के लेनदेन पर मार डाला और शव को घर के पास जंगल में दफना दिया था. बेटी के सामने ही यह सब हुआ था तो पिता ने यह घटना किसी को न बताने की धमकी भी दी और कहा कि उसने किसी को भी इसके बारे में बताया तो उसे व उसके भाई को मार डालेगा. लेकिन किशोरी ने बिना डरे साहस जुटाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने पिपरिया पहुंचकर कन्हैया बारसिया को हिरासत में लिया.
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने जानकारी दी कि सिंगोड़ी के पास घाट पिपरिया घटोरी में कन्हैया बारसिया अपनी 13 साल की बेटी और छोटे बेटे के साथ रहता है. कन्हैया ने दो शादी की जिनमें बेटी और बेटा पहली बीवी की संतान हैं. पहली पत्नी के निधन के बाद उसने दूसरी शादी की तो दूसरी पत्नी भी उसकी शराब पीने की आदत की वजह से छोड़कर चली गई. उन्होंने आगे बताया कि तीन दिन पहले कन्हैया बारसिया अपने दोस्त अजय वर्मा के साथ शराब पीकर आया था और घर पर ही खाना बनवाया था.
साध्वी प्रज्ञा ने स्टॉल में ग्राहकों को परोसी फलहारी खिचड़ी, लगे जय श्रीराम के नारे
किशोरी ने बताया कि वह अपने पिता और उनके दोस्त के लिए खाना बना रही थी. इतने में उसे आवाज आई कि दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. पिता कन्हैया ने दोस्त से शराब के पैसे मांगे तो उसने मना कर दिया. नशे की हालत में कन्हैया ने बरछी (धारदार हथियार) से दोस्त पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो जाने पर शव को घर के पास जंगल में ले गया और गड्ढा खोदकर दफन कर दिया. इसके बाद किशोरी बेटी ने हिम्मत कर एक बच्चे के साथ सिंगोड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी अभिषेक प्यासी के पास पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बताया तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने कन्हैया को तुरंत हिरासत में लिया. पहले कन्हैया बारसिया ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब उसकी बेटी ने उसके सामने ही पूरी कहानी बताई तो उसने घटना स्वीकारी. बाद में वह पुलिस को शव को दफनाये गए स्थान पर ले गया जहां खुदाई के बाद शव को बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
अन्य खबरें
साध्वी प्रज्ञा ने स्टॉल में ग्राहकों को परोसी फलहारी खिचड़ी, लगे जय श्रीराम के नारे
योगी दिखाएंगे सस्ते पेट्रोल-डीजल की राह, यूपी में वैट घटाने पर बड़ा फैसला संभव
काशी विद्यापीठ के छात्रनेता पर जानलेवा हमला करने के आरोप में दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
NEET UG 2021 Result: सुप्रीम कोर्ट ने NTA को रिजल्ट जारी करने की इजाजत दी