भोपाल से अगवा युवती के साथ इंदौर में दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
- भोपाल से युवती को अगवा कर इंदौर में दुष्कर्म. आरोपी पीड़िता का दूर का रिश्तेदार है. पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया था इंदौर चलने की जिद्द करने लगा. किराए के फ्लैट में बंधक बनाकर किया दुष्कर्म.

भोपाल. भोपाल के गौतम नगर थानाक्षेत्र के अंतर्गत 20 वर्षीय लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का 20 नवंबर को अपहरण कर इंदौर में किराए के मकान में दुष्कर्म किया गया. पीड़िता के परिजनों ने गौतम नगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद जांच में लगी पुलिस ने पीड़िता को आरोपियों के चंगुल छुड़ाया.
पीड़िता गौतम नगर थाने की रहने वाली है. पीड़िता ने बताया कि एक दूर के रिश्तेदार ने उसे मिलने के लिए बुलाया था. इस पर वो उससे मिलने चली गई. इसके बाद आरोपी उसे अपने साथ इंदौर चलने की जिद्द करने लगा जिस पर पीड़िता ने मना किया तो उसने आत्महत्या करने की धमकी दी. इस पर पीड़िता साथ चलने को तैयार हो गई. आरोपी पीड़िता को अपने साथ एक इंदौर स्थित एक फ्लैट ले गया. जहां पर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. इसके बाद किसी को बताया तो जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया.
भोपाल सीवर हादसा: बिना सुरक्षा सफाई कर रहे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में:
जांच कर रहे अधिकारी एसआई प्रियंवदा सिंह ने बताया कि आरोपी लड़की के दूर का रिश्तेदार है. आरोपी ने पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया और जिद्द करके उसे साथ में इंदौर चलने को कहा. जब पीड़िता ने विरोध किया और जाने से इनकार कर दिया तो उसने उसे धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेगा. आरोपी उसे इंदौर में किराए के फ्लैट में ले गया और कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की का मेडिकल करवाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी पर दोष सिध्द हुआ तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
नेटफ्लिक्स ने सब्सक्रिप्शन प्लान के दाम घटाए, मूवी-वेब सीरीज देखना हुआ सस्ता
पटना: फरीदपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
धड़ल्ले से फेसबुक पर बिक रहा अवैध हथियार, SSP रांची ने दिए जांच के आदेश