Amazon पर कार्रवाई के बाद भोपाल हुआ भिंड एसपी का तबादला, डोली में बैठाकर दी विदाई
- ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर कार्रवाई करने वाले भिंड के एसपी का तबादला कर दिया गया. एसपी मनोज कुमार का भोपाल मुख्यालय में तबादला किया गया है. तबादले के बाद उनको उनके साथियों ने शानदार विदाई दी. साथियों ने उनको राजा की तरह डोली में बैठकर उनकी विदाई की. जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

भोपाल. अमेजन पर कार्रवाई करके सुर्खियों में आए भिंड के एसपी मनोज कुमार सिंह का शासन द्वारा तबादला कर दिया गया. मनोज कुमार को राजधानी भोपाल के मुख्यालय तबादला किया. तबादले के बाद उनके साथियों ने उनको शानदार विदाई दी. जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उनके साथी उनको राजा की तरह डोली में बैठकर उनको विदाई दे रहे हैं. इस दौरान पुलिस के कई अधिकारियों का डांस करता वीडियो भी वायरल हो रहा है.
अमेजन के जरिए गांजे की डिलीवरी पर की कार्रवाई
एसपी मनोज कुमार सिंह ने ऑनलाइन गांजे की ब्रिकी के रैकेट का खुलासा किया था. इस दौरान अमेजन के जरिए हो रहे इस काम की जानकारी से पूरे देश में हड़कंप मच गया था.
MPSEDC कंपनी ने सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल भर्ती निकाली, 30 लाख तक सैलेरी, जानें डिटेल
जमकर ढोल नगाड़े की थाप पर नाचे पुलिस के अधिकारी
एसपी मनोज कुमार के विदाई समारोह ने सभी साथियों ने एक डोली में राजा की तरह उनको बैठाकर उस डोली को कंधे में रखकर उनको विदाई दी. इस दौरान जमकर ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर पुलिस के अधिकारी थिरके. इस कार्यक्रम में मनोज कुमार सिंह के साथ जिले के नए एसपी शैलेंद्र सिंह भी शामिल हुए.
नागरिकों और पुलिस कर्मियों ने साझा की यादें
कार्यक्रम में मनोज कुमार सिंह के साथ पुलिस के सभी अधिकारी, सभी थानों के प्रभारी व स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने मनोज कुमार सिंह के साथ अपने अनुभवों को भी शेयर किया. इस दौरान सभी साथियों के साथ मनोज कुमार सिंह ने भी खूब हंसी मजाक किया.
Corona Omicron: अब 3 दिन ऑनलाइन और 3 दिन ऑफलाइन चलेंगी कक्षाएं, जानें पूरी डिटेल
मनोज कुमार सिंह को भिंड एसपी के पद से तबादला करते हुए पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है. बतौर रिपोर्ट्स, माना जा रहा है कि अमेजन पर कार्रवाई करने के बाद मनोज कुमार सिंह का तबादला किया गया है, हालांकि इस बात को नकारते हुए सरकार ने कहा कि ये सामान्य प्रक्रिया है.
key-
अन्य खबरें
Video: शादी की तैयारियों के बीच विक्की कौशल के घर पहुंची कैटरीना कैफ की मां
सामने आया अंकिता-विक्की के शादी का कार्ड, इस दिन ‘पवित्र-रिश्ता’ में बंधेंगे कपल
मेवाड़ एक्सप्रेस में डाक कर्मचारी ने युवती की चादर खींचकर की अश्लील हरकत, फिर...
महबूबा ओ महबूबा गाने पर उर्फी जावेद ने ब्रॉलेट पहन मटकाई कमर, बेली डांस Video वायरल