भोपाल: पत्नी की हत्या करके बिहार भाग रहे पति को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार

Haimendra Singh, Last updated: Sun, 24th Oct 2021, 12:29 PM IST
  • भोपाल में एक युवक ने करवा चौथ से मामूली विवाद के कारण पत्नी की ड़डे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद युवक बिहार भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को भोपाल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.
करवा चौथ से एक दिन पहले पत्नी की हत्या करके बिहार भाग रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,( सांकेतिक फोटो )

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पति ने मामूली विवाद के चलते करवा चौथ से एक दिन पहले पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया. पत्नी की हत्या के बाद फरार हुए युवक को पुलिस ने भोपाल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ट्रेन पकड़कर बिहार जाने की फिराक में था.

भोपाल के अशोका गार्डन पुलिस इलाके में बिहार के चंदन अपनी पत्नी प्रियंका और चार बच्चो के साथ रहता है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, करवा चौथ से एक दिन पहले यानि शनिवार को चंदन और उसकी पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. लोगों को अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि चंदन प्रियंका को डंडे से पिटने लगा. शोर की आवाज सुनकर जगे बच्चे बैरहम पिता से रो-रोकर मां को छोड़ने की गुहार करने लगा, लेकिन आरोपी ने बच्चों की एक न सुनी. डंडे से पिटते-पिटते महिला की मौत हो गई.

बच्चे की चाह में कॉल गर्ल की बलि, पढ़िए निसंतान कपल की ऐसी साजिश जो रूह कंपा दे

मौहल्ले वालों के अनुसार, पत्नी को डंडे से मारने के बाद चंदन घर से फरार हो गया. पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. कुछ घंटों बाद पुलिस ने चंदन को भोपाल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चंदन वहां से बिहार जाने की फिराक में था. लोगों को अनुसार, आरोपी चंदन रोजाना शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था, लेकिन पत्नी चार बच्चों की खातिर सब कुछ सहन करती आ रही थी.

अन्य खबरें