भोपाल: घर में भूत-प्रेत का खौफ दिखाकर बच्चे से सोना और कैश की लूट
- भोपाल में हर दिन बच्चे से जुड़े अपराध हो रहे हैं. दो बदमाश ने एक 15 वर्षीय बालक को भूत प्रेत का डर दिखाकर 70 हजार के सोने-चांदी के जेवर लूट लिया. शाहजहानाबाद थाना के एसआई नरेंद्र सिंह परमार ने कहा कि कोयले वाले गली में रहने वाले रियाज खान कारपेंटर है. और उनका बेटा रजा 9वीं का छात्र है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. मामले की जांच हो रही है.

भोपालः भोपाल में हर दिन बच्चे से जुड़े अपराध हो रहे हैं.लॉक डाउन का सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव बच्चों पर पड़ा है. दो बदमाश ने एक 15 वर्षीय बालक को भूत प्रेत का डर दिखाकर 70 हजार के सोने-चांदी के जेवर लूट लिया. परिवार वालों पर भूत-प्रेत की बाधा का संकट दूर करने की बात कह कर आरोपी ने बालक को ठग लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
बालक का नाम रजा खान है.वह शाहजहानाबाद थाना के निवासी रियाज खान का पुत्र है. शाहजहानाबाद थाना के एसआई नरेंद्र सिंह परमार ने कहा कि कोयले वाले गली में रहने वाले रियाज खान कारपेंटर है और उनका बेटा रजा 9वीं का छात्र है. उन्होंने कहा कि रजा शनिवार शाम को नवाज पढ़ने के लिए मस्जिद मस्जिद गया था. उधर से शाम साढ़े 6 बजे घर वापस की ओर आ रहा था. रजा पानी के टंकी के पास पहुंचा तभी दो युवक ने बालक से किसी डॉक्टर का पता पूछा .साथ ही कहा कि वह लोग अजमेर शरीफ से आए हैं. तुम्हारे माता-पिता को जानता हूं. तुम्हारे पिता का नाम रियाज और मां का नाम रानी है. साथ ही कहा कि तुम्हारे घर में कुछ परेशानी है. यह परेशानी दूर हो जाएगा इसके लिए घर में रखे जेवरात लाना होगा. उसमें मंत्र फूंकना पड़ेगा. युवक ने बताया कि अगर घर में किसी को बताया तो तुम्हारे माता-पिता बीमार हो जाएंगे.
MP Higher Education: हिंदी भाषा की ओर बढ़ा रुझान, 35 हजार विद्यार्थियों ने हिंदी को मुख्य विषय के रूप में चुना
दोनों युवक का बात सुन के बालक डर गया बालक दौड़ते हुए बिना किसी को बताए घर में जाकर अलमारी में रखे सोने के टॉप्स, चेन,चांदी की पायल आदि लेकर चुपके से लेकर भाग आये. वह सारा जेवरात दोनों युवक को मंत्र फूंकने के लिए दिया. युवक जेवर को अपने हाथ में लेकर रजा को 10रुपये दिया और कहा कि दुकान से एक बोतल पानी लेकर आओ. रजा अब पानी लेकर वापस आया तो देखा कि दोनों युवक वहां से गायब है. रजा घबराते और रोते हुए घर पहुंचे और सारी घटना पिता को बताया. पिता पुलिस में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है . फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है.
साइबर फ्रॉड: ऑनलाइन कंपनी के झांसे में आई युवती, ठगी के बाद तनाव में आकर बिल्डिंग से कूदी
अन्य खबरें
MP उपचुनाव: खंडवा लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे अरुण यादव, पारिवारिक कारणों का दिया हवाला
MP : धर्मांतरण के शक में भीड़ ने धार्मिक स्थल पर विस्फोटक से किया हमला, दो घायल