भोपाल सीवर हादसा: बिना सुरक्षा सफाई कर रहे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत

Shubham Bajpai, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 7:30 PM IST
  • भोपाल में सीवर की सफाई करने के दौरान दो सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई. ये दोनों सफाई कर्मी गांधीनगर इलाके में सीवर की सफाई करने उतरे थे. इस दौरान ऑक्सीजन की कमी से दोनों की मौत हो गई. जानकारी अनुसार, सफाईकर्मी बिना सुरक्षा उपकरण के गटर में सफाई के लिए उतरे थे.
लापरवाही ने ली दो सफाईकर्मियों की जान, बिना उपकरण कर रहे थे सीवर सफाई (फाइल फोटो)

भोपाल. राजधानी में एक बड़ा हादसा हो गया. शहर में एक गटर की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई. ये सफाई कर्मी गांधीनगर थाना क्षेत्र के नगर निगम जोन क्रमांक 1 में एक गटर की सफाई करने उसमें उतरे थे. इस दौरान दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. जानकारी अनुसार, इस दौरान कर्मियों ने सुरक्षा उपकरण भी नहीं लिए हुए थे.

प्राइवेट कंपनी करा रही थी सफाई

भोपाल नगर निगम के अंतर्गत इस इलाके में सीवर सफाई का काम गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी करा रही थी. इस दौरान जोन क्रमांक 1 में जब 20 फीट गहरे सीवर में सफाई के लिए दो सफाई कर्मियों को उतारा गया तो वो काफी समय बाद जब बाहर नहीं निकले तो उनकी तलाश शुरू हुई.

दिग्विजय सिंह ने कुणाल कामरा, मुनव्वर फारूकी को भोपाल में कॉमेडी शो का न्योता दिया

दोपहर बाद मिला शव

प्राइवेट कंपनी के अधिकारियों ने आनन-फानन में सीवर में घुसे सफाई कर्मचारियों की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद दोपहर बाद दोनों के शव निकाले गए. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों के पास न तो कोई सफाई उपकरण थे और न ही उनके पास सुरक्षा के कोई उपकरण मौजूद थे.

ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत

दोनों सफाई कर्मी जब बिना सुरक्षा उपकरण सीवर में उतरे थे, तो इतने गहरे सीवर में उतरने की वजह से दोनों को ऑक्सीजन की कमी हुई, जिससे उनका दम घुटने लगा औऱ दोनों की मौत हो गई.

Viral Video: बेटी ने पैर छू किया प्रणाम, जाते ही निकाली सिगरेट, मां ने पकड़ लिया

जिम्मेदार ने नहीं दिया कोई जवाब

इस मामले में अभी तक नगर निगम भोपाल का कोई बयान सामने नहीं आया है. अधिकारी इस घटना में कोई भी जवाब देने के साथ अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहे है.

अन्य खबरें