दिल दहला देने वाली घटना: सात साल के मासूम के गले में फंसी कार की सीट बेल्ट, मौत
- भोपाल में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुआ. जहां एक सात का बच्चा अपने पिता की गोद में बैठा था. साथ ही पिता सीट बेल्ट लगाकर कार चला रहे थे. इसी बीच एक बस ने अचानक पीछे से टक्कर मार दी. सीट बेल्ट बच्चे के गले में फंस गई, जिसके बाद बेल्ट को काटकर बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

भोपाल. भोपाल में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुआ. जहां एक सात का बच्चा अपने पिता की गोद में बैठा था. साथ ही पिता सीट बेल्ट लगाकर कार चला रहे थे. इसी बीच एक बस ने अचानक पीछे से टक्कर मार दी. वहीं हादसे में कार के एयरबैग्स तो खुले, लेकिन सीट बेल्ट बच्चे के गले में फंस गई, जिसके् बाद बेल्ट को काटकर बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सात साल के मासूम को मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि 36 वर्षीय राजकिशोर अपने परिवार के साथ भोपाल के करोंद क्षेत्र में जा रहे थे. आयुष नाम का शख्स कार चला रहा था. साथ ही उसके बगल वाली सीट पर राजकिशोर और उनका सात साल का पुत्र ललित उनकी गोद में बैठा हुआ था. वहीं पीछे की सीट पर उनके परिवार के अन्य परिवार के सदस्य बैठे हुए थे.जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे के आसपास भानपुर पुलिया के पास से गुजर रहे थे. तभी अचानक कार के पीछे से एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी.
भोपाल में इंजीनियर पति ने डीएसपी पत्नी को पीटा, तलाक का चल रहा है केस
इसके बाद हादसे में कार में लगे एयरबैग्स खुल गए.जबकि सीटबेल्ट का पट्टा ललित के गले में फंस गया. किसी तरह से बेल्ट काटा और इसके बाद ललित को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बस को जब्त करने के साथ ही ड्राइवर सलीम को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव: सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा दूरबीन से EVM की कर रहे निगरानी, देखें Video
UP Election Result 2022: यहां देखें यूपी विधानसभा चुनाव का परिणाम, जानें प्रोसेस
UP Election 2022 के रिजल्ट आने से पहले इस गांव में लगी अजीबोगरीब शर्त, हुआ वायरल