भोपाल: माता-पिता शादी में नहीं ले गए तो बेटे ने गुस्से में फांसी लगाकर दे दी जान

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Sun, 13th Feb 2022, 10:27 PM IST
  • भोपाल में शनिवार की रात एक छठी क्लास के 12 वर्षीय नाबालिग बच्चें ने फांसी लगाकर जान दे दी. मासूम मृत बच्चा अपने माता-पिता के साथ शादी समारोह में साथ जाने की जिद्द कर रहा था. दोनों के मना करने व साथ न जाने के कारण उनके घर से बाहर निकलने के बाद रात में गुस्से में आकर मासूम फंदे से झूल गया.
प्रतीकात्मक फोटो

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार की रात एक छठी क्लास के 12 वर्षीय नाबालिग बच्चें ने फांसी लगाकर जान दे दी. मासूम मृत बच्चा अपने माता-पिता के साथ शादी समारोह में साथ जाने की जिद्द कर रहा था. दोनों के मना करने व साथ न जाने के कारण उनके घर से बाहर निकलने के बाद रात में गुस्से में आकर मासूम फंदे से झूल गया. इस घटना पर पुलिस मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

शादी समारोह मेंं नहीं ले गए तो मासूम ने दे दी जान

मृतक के पिता भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड BHEL के कर्मचारी हैं उनका परिवार जिले के बरखेड़ा इलाके के विजय मार्केट के नजदीक रहता है. BHEL के रहवासी क्षेत्र यानी कर्मचारीयों के लिए बने आवास में अपने दोनों बेटे संग BHEL कर्मचारी पिता और उनकी पत्नी परिवार में रहते थे. बीते शनिवार को मृतक के माता-पिता करौंद इलाके में आयोजित एक शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. छोटा बेटा भी उनके साथ जाने की जिद्द कर रहा था. बताया जा रहा है कि छोटे बेटे की उम्र करीब 12 साल रही होगी. वह सेंट जेवियर स्कूल में क्लास 6 में पढ़ाई कर रहा था. अपने माता-पिता के साथ छोटा बेटा भी शादी में करौंद जाना चाह रहा था लेकिन दोनों ने उसे साथ शादी में ले जाने से उसे इनकार कर दिया. इतनी सी बात से क्षुब्ध होकर छोटे बेटे ने पहले माता-पिता फिर बड़े भाई के घर से बाहर निकल जाने इस आत्मघाती घटना को गले लगाकर अपनी जान दे दिया.

Viral Video: रेलवे ट्रैक पर गिरी बच्ची को बचाने चलती ट्रेन के नीचे लेट गया शख्स

घटना पर पुलिस ने बताया 

इस घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटे बेटे को छोड़कर माता-पिता के शादी समारोह में चले गए और इन दोनों के आवास से निकलने के बाद बड़ा बेटा भी क्लब में जाने कि लिए घर से बाहर चला गया. BHEL कर्मचारी का छोटा बेटा अकेला घर में बचा और उसने गुस्से में गमछे से फांसी का फंदा बनाकर पंखे पर झूल गया. जब तक उसके परिवार वाले वापस लौटे तो बारह साल के स्कूली छात्र की मौत हो चुकी थी.

अन्य खबरें