Toilet Race: शौचालय के लिए 100 मीटर की दौड़ लगाएगी सास, जीतने पर बहू पहनाएगी मेडल, जानें क्या है ये अनूठा रेस
- शौच के लिए एक अनूठी रेस होने जा रही है. इसमें बुजुर्ग सास शौचालय तक 100 मीटर की दौड़ लगाएगी और जीतने पर बहू सास को मेडल पहनाएगी. पहली बार मध्य प्रदेश के भोपाल में ऐसी रेस होने जा रही है. इस रेस का आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य खुले में शौच को रोकने के लिए लोगों को जागरुक करना है.

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले के फंदा कला गांव में एक अनूठी रेस का आयोजन होने जा रहा है. इस रेस में 50 से 55 साल की सास हिस्सा लेंगी. रेस में सास 100 मीटर की दौड़ लगाएंगी. विनिंग प्वाइंट पर पहुंचने के बाद विजेता सास को बहू द्वारा मेडल पहनाया जाएगा. भोपाल में प्रशासन द्वारा पहली बार इस तरह के किसी रेस आयोजन किया जा रहा है. दरअसल इस रेस का उद्देश खुले में शौच (ओडीएफ) को रोकने के लिए लोगों को जागरुक करना है.
इस रेस का आयोजन प्रशासन द्वारा मंगलवार को किया जा रहा है, जो शाम 4 बजे शुरू होगा. इससे पहले रविवार को इस रेस का ट्रायल किया गया था. रेस में 50 से 55 साल की सास हिस्सा लेंगी. सास हाथ में पानी का लोटा लेकर 100 मीटर की दौड़ लगाएगी. इस दौरान इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि लोटे का पानी न गिरे. रेस का विनिंग प्वाइंट शौचालय होगा, जहां बहू पहले से ही खड़ी रहेगी. विनिंग प्वाइंट तक पहुचने पर सास लोटा फेंक देगी और बहू विजेता सास को मेडल पहनाएगी.
भोपाल के इस माता मंदिर में मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती हैं चप्पल, ये है मान्यता
जिला कलेक्टर अविनाश लवनिया का कहना है कि, इस रेस में 18 महिलाओं का चयन किया गया है. रेस के बाद एक थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा गांवों में स्वच्छता को लेकर और भी कई प्रयोग किए जाएंगे. टॉयलेट रेस का मुख्य उद्देश्य लोगों में यह संदेश देना है कि, घर की महिलाएं शौच के लिए खुले में ना जाए.
गांवों में देखा गया है कि कई लोग घर में शौचालय होने के बावजूद भी शौच के लिए बाहर जाते हैं. यही वजह है कि प्रशासन द्वारा इस अनूठी रेस का आयोजन किया जा रहा है.साथ ही इस रेस से सास बहू के रिश्ते में भी मधुरता आएंगी और दोनों के बीच संवाद का रिश्ता भी कायम होगा.
सोता रहा परिवार, सीढ़ी के रास्ते घर में घुसकर चोर ने उड़ाए लाखों के नकदी व जेवरात
अन्य खबरें
भोपाल के इस माता मंदिर में मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती हैं चप्पल, ये है मान्यता
अच्छा डांसर नहीं बन पाने से निराश युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में PM मोदी से की यह मांग
इंदौर में हिंदू संगठनों ने गरबा आयोजक पर लगाया लव जिहाद फैलाने का आरोप, FIR
रबी फसल की बुआई से पहले खाद महंगी, किल्लत अलग, किसानों ने मुरैना में मचाई लूट