अपराधी संग जन्मदिन मना रहे थे भोपाल पुलिस के इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल होने पर लाइन हाजिर
- भोपाल के टीटी नगर थाने में एक अपराधी का जन्मदिन मनाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद टाउन इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया गया है. वायरल वीडियो में टीआई यानि टाउन इंस्पेक्टर शैलैंद्र शर्मा को बदमाश के साथ केक काटते, खिलाते और थाली बजाते हुए देख अधिकारियों ने कार्रवाई की.

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाने में तैनात टीआई यानि टाउन इंस्पेक्टर शैलेंद्र शर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है. यह कार्रवाई उनके खिलाफ शुक्रवार को वायरल हुए वीडियो में एक अपराधी का थाने में बर्थडे मनाते, केक काटते और थाली बजाते नजर आने पर की गयी थी. इस पूरे मामले में एक बीजेपी नेता की अहम भूमिका बताई गई है. वायरल वीडियो देख पुलिस अधीक्षक ने टीआई को लाईन अटैच कर दिया. टीआई शर्मा कहना है कि उन्हें उस व्यक्ति के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी नहीं थी.
बता दें कि वायरल वीडियो में टीआई शर्मा बदमाशों की गैंग के सदस्य के साथ टीटीनगर थाने में जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं. वे बदमाश के बर्थ-डे का केक कटवाते देखे जा रहे हैं और साथ में खुद थाली भी बजा रहे हैं. कुछ देर बाद में वीडियो में बदमाश को केक खिलाते नजर आ रहे हैं और बर्थ-डे की बधाई भी दे रहे हैं. इस मामले में बीजेपी के नेता की अहम भूमिका बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही टीआई शर्मा और बीजेपी नेता के बीच देर रात डीजे बजाने को लेकर बहस हुई थी. बीजेपी नेता अपने दोस्त गोविंद कुशवाहा के जन्मदिन पर डीजे बजवा रहा था. उस समय टीआई शर्मा ने उसे डीजे बंद करवाने की हिदायत दे रहे थे. इसके बाद बीजेपी नेता ने टीआई को थाने से हटाने की मांग की थी.
ढाई हजार की किश्त नहीं मिलने पर रिकवरी एजेंट ने किए दो बच्चे किडनैप, फिर...
इस दबाव में आकर टीआई शर्मा ने अनजाने में आपराधिक रिकॉर्ड वाले बदमाश के बर्थ-डे पर थाने में केक कटवाते नजर आए . थोड़ी देर बाद इस बर्थ-डे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. टीआई शर्मा का कहना है कि बीजेपी नेता ही केक लेकर आए थे. पूछताछ के दौरान टीआई शर्मा बदमाश के आपराधिक रिकॉर्ड के बार में जानकारी न होने की बात बता रहे हैं . अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल पुलिस अधीक्षक ने टीआई शर्मा को लाइन अटैच कर दिया है.
अन्य खबरें
सीएम योगी से हरी झंडी मिलते ही सेवामित्र पोर्टल से मिलेगा भरपूर रोजगार, तैयारियां पूरी