वरिष्ठ नेताओं पर टिप्पणी करने पर पूर्व MLA राधेलाल बघेल पर कार्रवाई, BJP से निष्कासित

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 19th Jan 2022, 7:37 AM IST
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का पूर्व भाजपा विधायक राधेलाल बघेल का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की. प्रदेश भाजपा ने बघेल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.
वरिष्ठ नेताओं पर टिप्पणी करने पर पूर्व MLA राधेलाल बघेल पर कार्रवाई (फाइल फोटो)

भोपाल (वार्ता). मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व ने दतिया से भाजपा के पूर्व विधायक राधेलाल बघेल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया. बहुजन समाज पार्टी से आए राधेलाल बघेल पर ये कार्रवाई उनके एक वायरल वीडियो को लेकर की गई. जिसमें वो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ अमार्यादित टिप्पणी कर रहे हैं.

प्रदेश कार्यालय की ओर से राधेलाल बघेल को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि उनके 'अवांछनीय टिप्पणी' करने से पार्टी की छवि धूमिल हुयी है और यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है. इसलिए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.

इंदौर के कॉलेज में शूटिंग कर रही थीं सारा, बिफर गए एग्जाम देने गए छात्र, फिर...

दतिया जिले के नेता राधेलाल बघेल का एक कथित वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लेकर अनर्गल टिप्पणी करते हुए सुने जा रहे हैं. उनके निष्कासन को इसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है.

राधेलाल बघेल पहले बहुजन समाज पार्टी से दतिया जिले से विधायक चुने गए थे. बाद में वे भाजपा में आ गए थे.

अन्य खबरें