MP की चार सीटों पर उपचुनाव में जीत को BJP ने मैदान में उतारी 42 MLA और 12 मंत्रियों की फौज

Smart News Team, Last updated: Thu, 30th Sep 2021, 12:18 AM IST
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की जोबत, रायगांव, पृथ्वीपुर विधानसभा और खंडवा लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में जीत दिलाने के लिए 42 विधायक और 12 मंत्रियों की फौज को मैदान में उतारा है.
 फोटो- सीएम शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश भाजपा के अन्य नेता (फाइल)

भोपाल. मध्य प्रदेश की सतना जिले की रायगांव, अलिराजपुर की जोबत, नीमर की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट और खंडवा लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए शिवराज सिंह चौहान सरकार के 12 मंत्री और 42 विधायक प्रचार के लिए मैदान में उतरे हैं. बीजेपी इस उपचुनाव को एक टेस्ट की तरह मानकर चल रही कि जिससे पता चल सके कि कोरोना की दूसरी लहर का पार्टी पर कितना प्रभाव पड़ा, और पार्टी को लेकर प्रदेश के वोटरों का का क्या मूड है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग भी की है.

गौरतलब है कि इसी साल मार्च में दामोह सीट पर उपचुनाव में आंतरिक कलह के चलते पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके देखते हुए इन चारों सीटों पर चुनाव से पहले बीजेपी पूरी तैयारी कर रही है. पार्टी ने करीब 14 ऐसी कमिटी बनाई हैं जो चारों सीट पर चुनाव जिताने के लिए पार्टी में आंतरिक कलह, टिकट बंटवारा, स्थानीय मुद्दों और जरूरी मुद्दों से डील करेंगी.

MP में तहसीलदार से बोला ग्रामीण- मरना तो कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भी है इसलिए...

मध्य प्रदेश की जिन चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें दो रायगांव विधानसभा और खंडवा लोकसभा सीट भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी और बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह के निधन होने के कारण खाली हुईं. वहीं जोबत और पृथ्वीपुर विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक कलावती भरिया और विधायक बीजेंद्र प्रताप सिंह के निधन के बाद से खाली है.

बीजेपी इन चार सीटों के उपचुनाव में किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है. पार्टी के नेता सभी सीटों पर खासतौर से जोबत विधानसभा में लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश करेंगे. जोबत पर लंबे समय कांग्रेस का परचम लहर रहा है और यह एक आदिवासी बहुल विधानसभा सीटों में से एक है. ऐसे में भाजपा कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

अन्य खबरें