अछूत कहकर वाल्मीकि समाज को नहीं दी मैरिज गार्डन में बुकिंग, पीड़ितों ने दी धर्मांतरण की धमकी

Swati Gautam, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 5:08 PM IST
  • मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में वाल्मीकि समाज के एक परिवार को शादी के लिए मैरिज गार्डन संचालकों ने उन्हें अछूत बताते हुए मैरिज गार्डन किराये पर देने से मना कर दिया. पीड़ितों ने एसडीएम को लिखित शिकायत देते हुए चेतावनी दी है कि छुआछूत करने वाले मैरिज गार्डन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे समाज के 200 लोगों के साथ धर्म परिवर्तन कर लेंगे.
अछूत कहकर वाल्मीकि समाज को नहीं दी मैरिज गार्डन में बुकिंग, पीड़ितों ने दी धर्मांतरण की धमकी

भोपाल. कहने के लिए आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं लेकिन कहीं न कहीं आज भी कुछ लोगों की सोच काफी पिछड़ी हुई है और आज भी लोगों के साथ उनकी जाति को लेकर भेदभाव किया जाता है. इसी का एक उदाहरण मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में देखा जा सकता है जहां वाल्मीकि समाज के एक परिवार को शादी के लिए मैरिज गार्डन संचालकों ने उन्हें अछूत बताते हुए मैरिज गार्डन किराये पर देने से मना कर दिया. इस पर वाल्मीकि समाज के युवक ने एसडीएम को लिखित शिकायत दी है. जिसमें चेतावनी देते हुए युवक ने कहा है कि छुआछूत करने वाले मैरिज गार्डन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे अपने परिवार और समाज के 200 लोगों के साथ धर्म परिवर्तन कर लेंगे और उन्हें ऐसा करने से कोई नहीं रोक पाएगा.

दरअसल, शिवपुरी जिले के वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखने वाले अमर पुत्र जगदीश घावरी की 30 जनवरी 2022 और शेरसिंह की बेटी की 16 दिसम्बर को सगाई है. इन कार्यक्रम के लिए जब वे मैरिज गार्डनों के संचालकों के पास गए तो उन्होंने उन्हें अछूत बताते हुए मैरिज गार्डन किराये पर देने से साफ साफ मना कर दिया. अमर घावरी ने यह भी बताया कि जिन तारीखों में उनके कार्यक्रम थे, उन दिन मैरिज गार्डन में कोई बुकिंग नहीं थी सिर्फ उन्हें उनकी जाति के आधार पर मैरिज गार्डन बुक करने से मना कर दिया गया. उनका आरोपी है कि मैरिज गार्डन संचालक दूसरे समाज के लोगों के नाम पर बुकिंग कर रहे हैं.

ऑनलाइन क्लास के वक्त बम की तरह फटा फोन, झुलस गया 15 साल के मासूम का चेहरा

अमर घावरी ने एसडीएम जेपी गुप्ता को लिखित शिकायत देते हुए संचालकों के रवैये का भी जिक्र किया और कहा कि वे वाल्मीकि समाज के हैं और वे हिंदू लेकिन उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है. यह गलत है. अगर ऐसा ही किया जाता रहा तो वे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर हो जाएंगे. और समाज के 200 लोग धर्म परिवर्तन कर लेंगे. वहीं, अमर ने बताया कि उनकी चचेरी बहन की सगाई 16 दिसंबर को थी मैरिज गार्डन के मना करने के बाद उन्होंने सगाई प्रोग्राम अपने घर पर ही किसी और के नाम से टेंट, पानी के कैंपर आदि बुक करके किया है. फिलहाल मामले में एसडीएम ने नगर परिषद के सीएमओ को जांच सौंपी है.

अन्य खबरें