महात्मा गांधी को देशद्रोही बताने वाले कथा वाचक तरूण मुरारी पर मामला दर्ज

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 5th Jan 2022, 9:27 AM IST
एमपी के नरसिंहपुर में एक कथा वाचक पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस ने कथा वाचक पर महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया. कथा वाचक तरूण मुरारी ने महात्मा गांधी को देशद्रोही बताया था.
महात्मा गांधी को देशद्रोही बताने वाले कथा वाचक तरूण मुरारी पर मामला दर्ज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नरसिंहपुर (भाषा). महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज का मामला अभी शांत नहीं हुआ था. उससे पहले एक और कथा वाचक ने महात्मा गांधी पर आपत्तिजनकर टिप्पणी कर दी. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में कथा वाचक ने महात्मा को देशद्रोही बताया. जिसके बाद इस मामले में विवाद बढ़ने के साथ पुलिस ने कथा वाचक तरूण मुरारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामले की जांच के बाद पुलिस कार्रवाई कर सकती है. वहीं, कांग्रेस ने इस बयान के सामने आने के बाद कथा वाचक पर कार्रवाई की मांग की है.

नरसिंहपुर की कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अमित दांडी ने मंगलवार को बताया कि भागवत कथा वाचक मुरारी द्वारा दो जनवरी को नरसिंहपुर जिले में महात्मा गांधी को ‘देशद्रोही’ कहे जाने के मामले में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है.

कालीचरण के अरेस्ट पर विजयवर्गीय बोले- संतों के मामले में हमें थोड़ा उदार रहना चाहिए

उन्होंने कहा कि नरसिंहपुर कोतवाली पुलिस ने मुरारी के खिलाफ भादंवि की धारा 504, 505 (1) (सी), 505 (2), 153 B (1)(सी) के तहत मामला दर्ज किया है.

दांडी ने बताया कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित पटेल की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है.

गौरतलब है कि नरसिंहपुर में महाकौशल नगर के समीप स्थित वी  रालॉन में मुरारी ने दो जनवरी को महात्मा गांधी को कथित तौर पर ‘‘देशद्रोही और विघटनकारी’’ बताया था. उन्होंने यह बयान एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाता के सवाल के जवाब में दिया था.

अन्य खबरें