VIDEO: शादी में जा रहे बारातियों की लाठी-डंडों से हुई पिटाई, देखें वीडियो

Shubham Bajpai, Last updated: Thu, 18th Nov 2021, 4:10 PM IST
  • चंबल इलाके स्थित मुरैना में दुकानदारों ने बारातियों को जमकर लाठी- डंडे से पीटा. बारातियों का कसूर इतना था कि वो मंदिर में दर्शन करने रूके थे, इस दौरान उन्होंने दुकान के सामने बस लगा दी. जिसको हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद गाली-गलौज तक पहुंच गया. जिसके बाद दुकानदारों ने बारातियों के साथ मारपीट की.
Video: दुकान के सामने से बस न हटाने पर लाठी-डंडों से हुई बारातियों की पिटाई

भोपाल. मध्यप्रदेश के मुरैना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ दुकानदार बारातियों की जमकर पिटाई कर रहे हैं. मुरैना में एक बारात आगरा जा रही थी, इस दौरान रास्ते में मंदिर के दर्शन कर रूकी बस को जाम लगने के बाद दुकानदार हटाने को कहने लगे. इस दौरान बारातियों और दुकानदारों में बहस होने लगी. जिसके बाद दुकानदारों ने बारातियों पर हमला कर दिया, दुकानदारों ने बारातियों के साथ मारपीट करने के साथ बसों में भी तोड़फोड़ की.

जाम लगने को लेकर हुआ विवाद

मुरैना के सबलगढ़ स्थित बाबा देवपुरी मंदिर के पास एक बारात बस से आई और दर्शन करने रूक गई. इस दौरान दुकानदारों ने बस आगे बढ़ाने को कहा, जिसको लेकर बाराती से उनकी कहासुनी होने लगी. जिसके बाद दुकानदारों ने लाठी-डंडे से बारातियों से मारपीट शुरू कर दी. जिसका किसी बाराती ने वीडियो बना लिया.

MP New Corona Guidelines: शिवराज सरकार ने नाइट कर्फ्यू समेत हटाए सारे प्रतिबंध, जानें डिटेल्स

बस की वजह से लग गया था जाम

मंदिर के सामने का रास्त टू वे है और मंदिर के सामने बस खड़ी होने से जाम लग गया था. जिसकी वजह से दुकानदारों ने बस आगे बढ़ाने को कहा, जिस पर बारातियों ने कहा कि दर्शन करके जा रहे. जिससे दुकानदार बिफर गए और मारपीट करने लगे.

रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात, इंदौर से वाराणसी के बीच इन ट्रेनों को मंजूरी

पांच की हुई पहचान

इस मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर 5 लोगों की पहचान की गई है. मामला अभी दर्ज नहीं हुआ है क्योंकि पीड़ित पक्ष अभी नहीं है. जल्द ही बारात आगरा से वापस आ जाएगी. जिसके बाद मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अन्य खबरें