मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म, शिवराज सरकार ने सारी पाबंदियां हटाईं
- मध्य प्रदेश में मंगलवार से कोरोना संक्रमण नाईट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने आज नाईट कर्फ्यू खत्म कर दिया है. रात्रि कर्फ्यू को खत्म करने का आदेश गृह विभाग ने जारी किया है.

भोपाल. मध्य प्रदेश में मंगलवार से नाईट कर्फ्यू को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. एमपी में रात्रि कर्फ्यू को खत्म का करने का निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया है. नाईट कर्फ्यू पुरे दो साल बाद खत्म किया गया है. कोरोना संक्रमण के फैलने से साल 2019 में कोविड-19 के चलते रात्रि कर्फ्यू लगाया गया था. नाईट कर्फ्यू को शिवराज सरकार ने पूरी तरह से खत्म कर दिया है. कोरोना नाईट कर्फ्यू को समाप्त करने का आदेश गृह विभाग की तरफ से जारी किया जाएगा. एमपी ने नाईट कर्फ्यू खत्म होने के साथ ही कोरोना काल के सारे प्रतिबंध भी खत्म हो गए है.
मध्य प्रदेश में नाईट कर्फ्यू खत्म करने को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की. बैठक में प्रदेश में नाइट कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज ने ने लोगों से मास्क लगाने के साथ-साथ अन्य सभी सावधानी बरतने की अपील की है.
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने आज प्रदेश में #COVID19 की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में प्रदेश में नाइट कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री जी ने लोगों से मास्क लगाने के साथ-साथ अन्य सभी सावधानी बरतने की अपील की है।@mohdept @JansamparkMP pic.twitter.com/K3AgKOjpNa
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 22, 2022
MP: 17 साल से गुमशुदा शख्स गूगल मैप की मदद से लौटा घर, परिजन ने कर दी थी तेरहवीं
दरअसल सीएम शिवराज चौहान ने मंगलवार दोपहर में कोरोना वायरस की समीक्षा को लेकर बैठक की थी. इस दौरान सीएम शिवराज ने नाईट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला किया. सीएम शिवराज के निर्देश के बाद ही गृह मंत्रालय ने नाईट कर्फ्यू को खत्म करने का आदेश जारी किया है. गृह विभाग के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस को लेकर पूर्व में जारी किए गए सभी तरह के प्रतिबंध खत्म किए जाते है. भले ही नाईट कर्फ्यू को हटाया जा रहा है, लेकिन कोरोना गाइडलाइन को सभी को पालन किया जाएगा.
अन्य खबरें
भोपाल में पहली बार हो रही मगरमच्छों की गिनती, वन विभाग ने की शुरुआत
भोपाल: माता-पिता शादी में नहीं ले गए तो बेटे ने गुस्से में फांसी लगाकर दे दी जान
लखनऊ के बाद भोपाल की थप्पड़ गर्ल वायरल, पुलिस के सामने ही कार ड्राइवर को पीटा