CM शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- इससे पहले सुरक्षा में चूक नहीं हुई

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Wed, 5th Jan 2022, 4:59 PM IST
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर बोले कि लोकतंत्र का गला घोंटने वाली कांग्रेस क्या अब विभूतियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा से जो खिलवाड़ किया गया वह देश में पहले कभी नहीं हुआ था.
CM शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- इससे पहले सुरक्षा में चूक नहीं हुई

भोपाल (वार्ता). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के सुरक्षा के कथित चूक पर कांग्रेस पर हमला किया. सीएम शिवराज ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने वाली कांग्रेस क्या अब विभूतियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि देश की कोटि-कोटि जनता का आशीर्वाद आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. भगवान का धन्यवाद कि उनका जीवन सुरक्षित है, वरना कांग्रेस, कांग्रेस की सरकार और गांधी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उनकी सुरक्षा से जो खिलवाड़ किया गया वह देश में पहले कभी नहीं हुआ था.

चौहान ने इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जन-जन के नेता हैं. पंजाब में कांग्रेस सरकार पराजय से भयभीत है और पार्टी हाईकमान की कठपुतली बनकर शासन की मर्यादाओं को तार-तार कर रही है. प्रधानमंत्री की सौगातों से पंजाब के नागरिकों को वंचित रखने का पाप कांग्रेस ने किया है.

वीडियो : MP पुलिस की बर्बरता, पहले युवक को दौड़ाकर पीटा, फिर कड़ाके की ठंड में डाला पानी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से विकास, लोक कल्याण, गरीब उत्थान और राष्ट्र के नव निर्माण की विरोधी रही है. जब पंजाब में विकास के नए युग की शुरुआत होनी थी, तो उसे न सिर्फ बाधित किया गया, बल्कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही कर देश के साथ धोखा करने की नाकाम कोशिश की गई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओछी हरकतों के कारण देश कांग्रेस मुक्त होना चाहता है, तो क्या बौखलाहट में कांग्रेस नेता पद का दुरुपयोग कर ऐसी ही आपराधिक लापरवाही को अंजाम देंगे? सियासत में हार का बदला ऐसे लेने की कोशिश करेंगे? कभी लोकतंत्र का गला घोटने वाली कांग्रेस क्या अब विभूतियों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ करेगी.

अन्य खबरें