CM शिवराज ने स्मार्ट उद्यान में सामाजिक संस्था एंजिल्स वेलफेयर सोसाइटी के साथ लगाए पौधे

भोपाल. (वार्ता) गुरूवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में पीपल और बीजा के पौधे लगाए. इस दौरान सीएम के साथ सामाजिक संस्था एंजिल्स वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
श्री चौहान को सोसाइटी द्वारा उदीयमान मध्यप्रदेश की थीम पर तैयार की गई कलात्मक घड़ी भेंट की गई. सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने पर्यावरण, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया है. कोरोना काल में भी भोपाल से होकर अन्य प्रदेशों में जाने वाले श्रमिकों को भोजन उपलब्ध करवाया गया. सोसाइटी झुग्गी बस्तियों में महिलाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए समय-समय पर कार्यक्रम करती है.
PM मोदी की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय जाप करेंगे MP सीएम शिवराज सिंह चौहान
पीपल एक छायादार वृक्ष है. यह पर्यावरण शुद्ध करता है. इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है. प्रकृति विज्ञान के अनुसार पीपल का वृक्ष दिन-रात ऑक्सीजन छोड़ता है, जो पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है. कभी पत्ते विहीन न होने से पीपल को अक्षय वृक्ष भी कहा जाता है.
बीजा का वृक्ष पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ औषधीय गुणों से भरपूर है. इसकी लकड़ी फर्नीचर बनाने के काम आती है.
अन्य खबरें
MP में 12 जनवरी को 3 लाख युवाओं को नौकरी-रोजगार देगी शिवराज सरकार
CM शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- इससे पहले सुरक्षा में चूक नहीं हुई
आवारा कुत्तों के मामले में HC का शिवराज सरकार को नोटिस ,मांगा जवाब
CM शिवराज और मंत्री के खिलाफ कांग्रेस नेता ने मानहानि की शिकायत दर्ज कराई