CM शिवराज का निर्देश, मंत्रि-परिषद के सदस्य स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लें
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में में घूमकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों पर कोई अंकुश नहीं रहेगा.

भोपाल (वार्ता). मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मगलवार को कहा कि राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्य जिलों में भ्रमण कर स्वास्थ्य एवं उपचार की सुविधाओं का जायजा लें. साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना के नये स्वरूप ओमिक्रान वेरिएंट से जनता को बचाने के लिए मिलजुल कर प्रयास करना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों पर कोई अंकुश नहीं रहेगा. संक्रमण से बचाव के लिए सभी सावधानियों का पालन हमें करना है. गरीब व्यक्ति को रोजी-रोटी के लिए परेशान नहीं होना पड़े, साथ ही सभी वर्गों की जीविका के काम में कोई संकट खड़ा न हो, इसका भी ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता से उपस्थिति की व्यवस्था कायम रहेगी.
सीएम शिवराज बोले- आगामी वित्त वर्ष से बदल जाएगा संबल योजना का स्वरूप
चौहान ने कहा कि मंत्रि-परिषद के सदस्य अपने जिलों में अस्पतालों में बैड, ऑक्सीजन प्लांट, सिटी स्केन और अन्य उपकरणों की उपलब्धता का जायजा लें. होम आइसोलेशन के लिए आवश्यकता पड़ने पर कोविड केयर सेंटर्स के संचालन की तैयारी भी देखें. जिन लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आती है उनके घर में यदि स्थान का अभाव है तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट रखने की व्यवस्था की जाए.
चौहान ने कहा कि पड़ोसी प्रदेश महाराष्ट्र में नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा 568 मामले आने से मध्य प्रदेश में पूरी सावधानियों का पालन आवश्यक है. उन्होंने संक्रमण के ग्लोबल ट्रेंड की जानकारी भी प्राप्त की. इसके अनुसार जहां यूएस और यूके में प्रकरण बढ़े हैं वहीं दक्षिण अफ्रीका में प्रकरण कम होने लगे हैं.
चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश 15 से 18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीन का डोज लगाकर सभी राज्यों से आगे है. यह वातावरण बनाये रखा जाए. उन्होंने 3 जनवरी को प्रदेश में विद्यार्थियों के हुए वैक्सीनेशन में सागर में सर्वाधिक वैक्सीनेशन पर प्रसन्नता व्यक्त की. सागर में 58 हजार 803 किशोरों को वैक्सीन डोज लगाए गए.
अन्य खबरें
कोहरे का कहर: भोपाल, इंदौर से गुजरने वाली कई ट्रेनों का शेड्यूल बदला, जानें
Hero से कम नहीं भोपाल के नए ACP सचिन अतुलकर, ठुकरा चुके सलमान के Big Boss का ऑफर
दिल्ली में पुलिस कार्रवाई के विरोध में AIIMS भोपाल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने दिया धरना