CM शिवराज का आदेश, MP में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 31 जनवरी तक रहेंगे बंद
- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमपी में 31 जनवरी तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया. साथ ही सीएम शिवपाल ने मेले (धार्मिक और वाणिज्यिक), जुलूस और रैली, सामाजिक और राजनीतिक सभाएं प्रतिबंधित रखने का आदेश दिया है.

भोपाल (वार्ता). मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद कर दिया है. सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश सीएम शिवराज ने जिला, विकासखंड, वार्ड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए दिया. सीएम शिवराज ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कल से 31 जनवरी तक कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.
सीएम शिवराज ने कहा कि सभी प्रकार के मेले (धार्मिक और वाणिज्यिक), जुलूस और रैली, सामाजिक और राजनीतिक सभाएं प्रतिबंधित रहेंगी. किसी बंद हॉल के अंदर उस हॉल की क्षमता की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम हो सकते हैं. बड़े आयेाजन सभी प्रतिबंधित कर दिए गए हैं. सभी प्रकार की खेल गतिविधियां स्टेडियम की 50 फीसदी क्षमता के साथ बिना दर्शकों के की जा सकेंगी.
आत्मनिर्भर एमपी के तहत 2 माह में 5.26 लाख युवाओं मिला 2,654 करोड़ का लोन
प्रीबोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में सीएम शिवराज ने कहा कि 20 जनवरी से होने वाली इन परीक्षाओं को भी टेक होम परीक्षा के तौर पर किया जाएगा. स्कूल इसकी व्यवस्था बना लें. सीएम शिवराज ने कहा कि धार्मिक स्थल अभी खुले रहेंगे. राज्य में आर्थिक गतिविधियां जारी रहेंगी. रात में कर्फ्यू का पालन लगातार बना रहेगा. साथ ही उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि कोविड अनुकूल व्यवहार से ही कोरोना को हरा पाएंगे. बता दें कि अब तक स्कूल 50 फीसदी क्षमता से चला रहे थे, लेकिन फिलहाल स्कूलों को बंद करना ही उपयुक्त है.
अन्य खबरें
देश के सबसे बुजुर्ग भालू की मौत, भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान ZOO में निधन
‘बुली बाई ऐप’ के मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई को VIT भोपाल कैंपस ने किया निलंबित
भोपाल: कारोबारी के परिसरों पर इनकम टैक्स की रेड, 8 करोड़ कैश समेत 3 किलो सोना बरामद