एमपी : कोरोना की रफ्तार हुई कम, CM चौहान ने जल्द स्कूल खोले जाने के दिए संकेत
- मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है, ऐसे में एक बार फिर से स्कूल खुलने और छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑफलाइन शुरू होने की उम्मीद जग रही है. दरअसल भोपाल के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोबारा स्कूल खोले जाने की ओर संकेत किया.

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है, ऐसे में एक बार फिर से स्कूल खुलने और छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑफलाइन शुरू होने की उम्मीद जग रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से भी इस तरह के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि अभी प्रदेश के स्कूल पूरी तरह से 31 जनवरी तक बंद हैं.
एमपी में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों और तीसरे लहर की आशंकाओं के चलते नए साल के शुरूआत में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं. इसी कड़ी में प्रदेश के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला भी हुआ था. अब जब बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रही है साथ ही लोगों में इसके संक्रमण का दर भी कम हो रहा है तो ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से स्कूलों को खोले जाने के संकेत दिया है. शनिवार को सीएम चौहान राजधानी भोपाल में आयोजित प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक देख रहे हैं और जब स्कूल खुल जाएंगे तो उनकी सरकार गरीब बच्चों को किताबें व स्कॉलरशिप भी देगी. हालांकि इस पर सरकार 31 जनवरी तक कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर पाबंदियों में राहत देने या नहीं देने का फैसला लेगी.
ज्योति रादित्य सिंधिया ने कहा- क्लिनिकल मास्क लगाइए, इमरती देवी ने कान पकड़कर मांगी माफी
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से राज्य में हर साल आयोजित कराई जाने वाली बोर्ड परीक्षाएं भी अगले महीने से शुरू होने वाली हैं. इसको लेकर राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद कोई फैसला लेने की बात कही थी. मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल शिक्षा मंत्री बैतूल में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद बोर्ड परीक्षा आयोजित कराए जाने संबंधी बात कह चुके हैं.
अन्य खबरें
इंदौर को स्टार्टअप राजधानी बनाने के लिए नीति लाएगी सरकार, आईटी हब भी बनेंगे- CM शिवराज
अमेजन पर बिक रहे थे तिरंगा वाले जूते, शिवराज सरकार ने दिया FIR का आदेश
CM शिवराज के आवास के पास धरना के दौरान कमलनाथ और दिग्विजय का सड़क पर संवाद, Video वायरल
शिवराज का मिशन रोजगार, एमपी में हर महीने एक लाख भर्ती की तैयारी, 9 सेक्टर में मिलेगी नौकरी