Corona Virus: मध्यप्रदेश में कोविड के 2857 नए मरीज, एक्टिव केसों का आंकड़ा 10987 पहुंचा
- मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2857 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या तकरीबन 11 हजार हो गई है.

भोपाल. (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 2857 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. अब इस तरह मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या तकरीबन 11 हजार हो गई है.
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज यहां मीडिया से चर्चा में यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2857 केस आए हैं. इसके साथ राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 10987 हो गयी है.
Corona Virus: महाकालेश्वर मंदिर के नंदीहॉल और गर्भगृह में दर्शनार्थियों की इंट्री पर रोक
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 4 प्रतिशत और रिकवरी रेट 97.80 प्रतिशत है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 79023 टेस्ट हुए हैं.
अन्य खबरें
कोरोना से जनता की सुरक्षा सर्वोपरि, इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : CM शिवराज
सरकार OBC और अल्पसंख्यक वर्ग की बेहतरी के लिए सतत काम कर रही: CM शिवराज
MP में कोरोना नियंत्रण को CM शिवराज ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट