Corona Omicron: कोविड तीसरी लहर का आशंका के बीच MP अस्पतालों में मॉक ड्रिल
- कोरोना वायरस के तीसरी लहर की आशंका में बुधवार को भोपाल के दो सरकारी अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया. जहां पर ऑक्सीजन प्लांट के शुद्धता की जांच की गई.

भोपाल. कोरोना ओमिक्रॉन वेरिएंट और कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच बुधवार को मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में बने ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान ऑक्सीजन प्लांटों की शुद्धता भी नापी गई. ऑक्सीजन प्लांट के ऊपर हो रहे मॉक ड्रिल के दौरान भोपाल कलेक्टर ने सरकारी अस्पताल जे पी हॉस्पिटल में हजार मेट्रिक टन के दो प्लांट का जायजा लिया. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार अभी से सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगी हुई है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के अधिकारियों को सावधानियां बरतने के लिए निर्देश दिया है.
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सीएम शिवराज ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपातकालीन मैनेजमेंट समितियों से बातचीत किया. इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कार्य योजना तैयार कर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहे. सीएम शिवराज ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट समितियां गांव से लेकर शहर तक के सभी अस्पतालों में जांच करेगी. उनकी व्यवस्था फिर से दुरस्त किया जाए. जो संकट पिछली बार हमने झेला था उसे दोबारा नहीं झेलना है.
मध्य प्रदेश : फिल्मी स्टंट दिखाने पानी टंकी पर चढ़ां युवक, लड़खड़ाया, जाने आगे क्या हुआ
मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा कि कमेटी सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की कार्यशीलता की जांच करें. सभी जिलों में हर गांव और शहर में कमेटियों को सक्रिय किया जाए. मॉक ड्रिल किया जाए. बता दें कि भोपाल में अलग-अलग मोहल्लों एक दर्ज से अधिक कोरोना संक्रमण के मरीज मिले है. जिसके बाद चिंतित सीएम शिवराज ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है.
अन्य खबरें
MP: भोपाल में मास्क न लगाने पर 500 जुर्माना, वैक्सीन न लगने पर इंदौर में होंगी दुकानें सील
भोपाल में सूदखोरों के आतंक से मिटा पूरा परिवार, सामूहिक सुसाइड में आखिरी आदमी भी मरा
भोपाल पुलिस कमिश्नरी बनने से पहले ही प्रशासनिक अफसरों का विरोध शुरू, जानें क्यों
भोपाल फैमिली सुसाइड: आरोपी बबली पुलिस हिरासत में, बहन और बेटी को भी पकड़ा
MP में अब भोपाल के इस ऐतिहासिक स्थल और इंदौर शहर का नाम बदलने की मांग !