दंपत्ति ने 55 साल की विधवा की भरी मांग, बनाई अश्लील वीडियो, 10 लाख न देने पर कर दी Viral

Swati Gautam, Last updated: Mon, 14th Feb 2022, 5:38 PM IST
  • मध्य प्रदेश के खंडवा में एक पड़ोसी दंपत्ति ने पहले 55 वर्षीय विधवा महिला के सिर में सिंदूर से मांग भरी फिर अश्लील वीडियो बनाई. वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी ने पहले पीडिता से 50 हजार ऐंठे फिर 10 लाख रुपए की मांग रखी. पीड़िटा ने पैसे नहीं दिए तो आरोपी पति पत्नी ने वीडियो को वायरल कर दिया.
दंपत्ति ने 55 साल की विधवा की भरी मांग फिर बनाई अश्लील वीडियो (फाइल फोटो)

भोपाल. मध्य प्रदेश के खंडवा के हरसूद थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 55 वर्षीय विधवा महिला ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी पति पत्नी ने विधवा औरत के पहले मांग भरी फिर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी थी. विधवा महिला से दंपत्ति ने पहले ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए ऐंठे लिए फिर 10 लाख रुपए की मांग रखी. पीड़ित महिला ने पैसे नहीं दिए तो आरोपी पति पत्नी ने विधवा की अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया. जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामला पुलिस तक पहुंचने पर दंपति फरार हो गई है.

खंडवा के डूब प्रभावित क्षेत्र नया हरसूद में 55 वर्षीय विधवा ने पड़ोसी दंपति पर यह आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी मनमोहन यदुवंशी पड़ोस में रहता है. मनमोहन की किराने की दुकान है जहां पर महिला सामान लेने जाया करती थी. एक दिन जब पीड़ित बुजुर्ग महिला सामान लेने मनमोहन की दुकान पर गई तो मनमोहन ने उन्हें चाय पीने घर बुलाया. पीड़िता घर पहुंची तो पति-पत्नी ने उनकी गर्दन पर चाकू रखकर जबरन विधवा की मांग में सिंदूर भरा. पीड़िता ने कहा कि आरोपी को पत्नी ने खुद मुझे लिपस्टिक और मेकअप लगाकर तैयार किया मेरे गले में जबरन मंगलसूत्र पहनाया और मेरा आपत्तिजनक वीडियो बना लिया.

सावधान: एक कॉल जिसे उठाते ही खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट, जानिए...

पीड़िता ने बताया कि उसकी अश्लील वीडियो बनाने के बाद दोनों पति-पत्नी ने मिलकर मुझे ब्लैकमेल किया. सबसे पहले मुझसे 50 रुपए हड़प लिए. फिर दंपत्ति ने मुझसे 10 लाख की मांग की. मेरे नहीं देने पर उसने वीडियो वायरल कर दिया. पुलिस ने जांच कर धारा 386, 354, 354A , 67A में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और महिला की लज्जा भंग करने जैसे मामले में अपराध कायम कर लिया है. पुलिस का कहना हे कि आरोपी पति पत्नी फिलहाल फरार है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अन्य खबरें