साइबर फ्रॉड: ऑनलाइन कंपनी के झांसे में आई युवती, ठगी के बाद तनाव में आकर बिल्डिंग से कूदी

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 4:39 PM IST
  • भोपाल में साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन कंपनी के जरिए एक युवती को निशाना बनाया. उसके बाद जब युवती ने कंपनी में निवेश कर दिया तब अपराधियों ने उसके सभी पैसे ठग लिए और उसे वापस नहीं किया. जिससे तनाव में आकर युवती ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया.
साइबर ठगों ने युवती के शादी के पैसे उड़ाए, तनाव में आकर बिल्डिंग से कूदकर की सुसाइड

भोपाल. भोपाल में साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन कंपनी के जरिए एक युवती को अपना शिकार बनाया और उसके सभी पैसे ठग लिए. जब युवती को इसका एहसास हुआ तब वह तनाव में रहने लगी. जिसके बाद युवती ने छठी मंजिल से कुंदकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार यह मामला भोपाल के कोलार में सिंगापुर सिटी का है. जहां पर ठगी की शिकार हुई 26 वर्षीय अदिति रघुवंशी ने बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी. वहीं मामले की जांच पुलिस कर रही है. 

पुलिस ने इसके बारे में बताया कि युवती के माता-पिता ने उसके शादी के लिए पैसे जोड़कर रखें थे. जिसे युवती ने एक ऑनलाइन कंपनी में निवेश कर दिया. वहीं कंपनी से पैसा कई दिनों तक वापस नहीं आया तो युवती तनाव में आ गई. जिसके बाद उसने बिल्डिंग से कूदकर आ0नई जान दे  दी. इसके साथ ही पुलिस ने आगे बताया कि युवती ने आत्महत्या करने से पहले अपने भाई और पिता को मैसेज भी किया था. जिसमें युवती ने कहा कि आपके लिए ये रकम छोटी हो सकती है, लेकिन मेरे लिए नहीं. 

MP की 'टॉयलेट एक प्रेमकथा', ससुराल में नहीं था शौचालय पत्नी ने उठाया ये कदम...

इसके साथ ही पुलिस ने आगे बताया कि जांच में पता चला है कि युवती घर पर ही ट्यूशन पढ़ाती थी. रोजाना की तरह वह छत पर घूमने गई थी. जब वह काफी देर तक वापस नहीं आयी तो उसके भाई ने तलाश करनी शुरू कर दिया. जिसके बाद उसे किसी ने बताया कि खून से लथपथ एक युवती नीचे पड़ी हुई है. जिसके बाद युवती को आनन-फानन में पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अन्य खबरें