दिग्विजय सिंह ने कुणाल कामरा, मुनव्वर फारूकी को भोपाल में कॉमेडी शो का न्योता दिया
- कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को दिग्विजय सिंह ने न्योता दिया. दोनों भोपाल में कॉमेडी शो करेंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा अपनी शर्ते बताए और सब्जेक्ट थीम दिग्विजय सिंह होगा.

भोपाल. विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को भोपाल से न्योता. कांग्रेस नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दोनों को न्योता दिया है कहा उनके लिए भोपाल में शो आयोजित करेंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा उनकी सारी शर्ते मंजूर है वो आकर मेरे ऊपर कॉमेडी करें.
बता दें मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है. दिग्विजय सिंह ने लिखा कि 'मैं कुणाल और मुनव्वर के लिए भोपाल में शो आयोजित करूंगा. सारी जिम्मेदारी मेरी होगी. शर्त ये होगी कि कॉमेडी का सब्जेक्ट दिग्विजय सिंह होगा. इसमें तो संघियों को ऐतराज नहीं होना चाहिए.’
Video: सरकारी कर्मचारी की क्रूरता, पत्नी को पीटकर बेसुध किया, घर के बाहर पटका
दिग्विजय सिंह ने कहा कि कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी से कहा कि वो अपनी सुविधानुसार तारीख और समय तय करें बाकी जगह और शो कराने की जिम्मेदारी मेरी है. मुझे उनकी सारी शर्ते मंजूर होंगी.
मुनव्वर फारूकी ने किया कॉमेडी छोड़ने का फैसला:
विवाद के चलते कुणाल कामरा और फारूकी के कई कॉमेडी शो कैंसिल हो चुके है. दोनों पर अक्सर करके विवादित व अपत्तिजनक कॉमेडी करने के आरोप लगते रहते हैं. मुनव्वर फारूकी के दो महीने में 12 शो कैंसिल हो चुके है जिसके चलते मुनव्वर फारूकी ने कॉमेडी छोड़ने का फैसला कर लिया था. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को दी थी. उन्होंने लिखा था कि ‘अब मेरा काम हो गया, नफरत जीत गई और कलाकार हार गया’.
कुणाल कामरा का शो कैंसिल:
कुणाल कामरा का बैंगलुरू में इसी महीने होने वाला शो कैंसिल हो गया है. जिस वेन्यू पर शो होना था वेन्यू मालिक को धमकी दी गई थी यदि शो हुआ तो वेन्यू बंद करवा देंगे. कामरा ने शो रद्द होने की जानकारी देते हुए कहा था कि 45 लोगों के एक कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं ली गई थी और कार्यक्रम स्थल को बंद करने की धमकी मिली थी इसलिए उनका शो कैंसिल किया गया है. तंज करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि मैं इन्हें कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जैसा दिखता हूं. इसलिए शायद वो मुझे आने से रोक रहे हैं.
अन्य खबरें
Viral Video: धमाकों से उड़े स्कूटी के चीथड़े, चालक और उसके बेटे की दर्दनाक मौत
भारत की हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब
तेजस्वी आवेदन करें तो अंतरजातीय शादी का 50 हजार मिलेगा, न्योता तो रिसेप्शन में जाऊंगा: मोदी
छापेमारी पर रोया सरकारी पदाधिकारी, बोला- मेरी मति मारी गई थी जो इतना कैश घर में रखा