भोपाल में इंजीनियर पति ने डीएसपी पत्नी को पीटा, तलाक का चल रहा है केस

Atul Gupta, Last updated: Tue, 8th Mar 2022, 10:45 PM IST
  • मध्य प्रदेश में डीसीपी नेहा पच्चीसिया ने अपने पति पर उन्हें पीटने का आरोप लगाया है. नेहा पच्चीसिया के मुताबिक उनके पति ने उनका सिर दीवार से मारा.
डीएसपी नेहा पच्चीसिया (फोटो- सोशल मीडिया)

भोपाल: एक तरफ जहां दुनियाभर में महिला दिवस मनाया जा रहा है वहीं भोपाल में डीएसपी पद पर तैनात नेहा पच्चीसिया को उनके इंजीनियर पति के पीटने की खबर से सनसनी मच गई है. डीएसपी नेहा पच्चीसिया के मुताबिक बंगले पर आए पति को अंदर आने से मना करने पर उनकी उनके पति से कहासुनी हो गई जिसके बाद उन्होंने डीएसपी का सिर दिवार में पर दे मारा. हालांकि इस घटना में नेहा पच्चीसिया को ज्यादा चोट नहीं लगी है लेकिन उनकी शिकायत पर उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है.

डीएसपी नेहा पच्चीसिया की शादी साल 2019 में हुई थी. उनके पति पेशे से इंजीनियर हैं और उनके दो जुड़वा बच्चे भी हैं लेकिन बाद में घरेलू विवाद के बाद डीएसपी नेहा पच्चीसिया ने अपने पति से तलाक लेने का फैसला किया और अब दोनों अलग रहते हैं और दोनों का तलाक का केस चल रहा है. नेहा पच्चीसिया के पति कुणाल जोशी के मुताबिक वो अपने बच्चों से मिलने आए थे और जैसा आरोप नेहा पच्चीसिया उनपर लगा रही है वो सरासर गलत और निराधार है.

नेहा पच्चीसिया फरवरी 2021 में उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उनका गुना से ट्रांसफर हो गया था जिसके बाद उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि IG अविनाश शर्मा इज अवर कल्प्रिट यानी अविनाश शर्मा हमारे दोषी हैं. बाद में नेहा पच्चीसिया ने उस पोस्ट को साजिश बताते हुए कहा था कि वो 6 महीने से फेसबुक नहीं चला रही हैं.उस वक्त अविनाश शर्मा ग्वालियर रेंज के आईजी थे.

गौरतलब है कि कोरोना काल में बेहद जिम्मेदारी से ड्यूटी करने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान नेहा पच्चीसिया को सम्मानित भी कर चुके हैं. सीएम ने नेहा को प्रशस्ति पत्र दिया था. नेहा पच्चीसिया ने महिलाओं की शिकायत सुनने के लिए तीन अलग डेस्क बनवाई थी जिसपर सिर्फ महिलाओं की शिकायत सुनी जाती थी.

अन्य खबरें