Eco Friendly Diwali: भोपाल में बने 15 लाख मिट्टी के दीयों से जगमगाएगा अयोध्या और मथुरा की दीवाली

Sumit Rajak, Last updated: Wed, 27th Oct 2021, 6:58 PM IST
  • इस बार अयोध्या और मथुरा की दीपावली में भोपाल का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा.भोपाल के स्व-सहायता समूहों की एक हजार से अधिक महिलाओं ने 15 लाख इको-फ्रेंडली दीये बनाए हैं. इन दीयों का इस्तेमाल अयोध्या और मथुरा में दीपावली पर किया जाएगा.
प्रतीकात्मक फोटो

भोपालः इस बार अयोध्या और मथुरा की दीपावली में भोपाल का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. भोपाल के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं की ओर से 15 लाख इको-फ्रेंडली दीये बनाए जा रहें है, इस दीये को उत्तरप्रदेश  के अयोध्या और मथुरा भेंजे जायेगें. इनमें से अयोध्या के लिए 11 लाख दीये अयोधा और मथुरा के लिए 3 लाख दीये भेजे जाएंगे. 

भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सोशल मीडिया पर कहा कि भोपाल जिले के ग्रामीण इलाकों के निवासी महिलाओं के स्व-सहायता समूह ने 15 लाख दीये बनाए हैं. इन दीये को गोबर, मुल्तानी मिट्टी और गेहूं के आटे के मिश्रण से बनाया जा रहा है. इन दीये को पवित्र दीया भी कहा जा रहा है. ये दीये इको-फ्रेंडली है. साथ ही  दीये पर्यावरणीय सजगता का प्रतीक भी हैं.भोपाल के कलेक्टर ने  कहा कि एक हजार से अधिक महिलाओं के योगदान से इन दीयों को बनाया गया है.

धनतेरस पर खरीदारी के लिए राजस्थान के जयपुर उदयपुर जोधपुर कोटा, एमपी भोपाल इंदौर में शुभ मुहूर्त

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल का नारा मन की बात में दिए थे. इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी पहल किए. साथ ही कई जिलों  कलेक्टरों  के लिए आदेश दीया कि स्थानीय निर्माताओं का सामान खरीदा जाय. उन्हें टैक्स से छूट देने के भी निर्देश जारी किए .अब तक भोपाल सहित मध्य प्रदेश के अन्य 15 जिलों में कलेक्टर इस तरह के आदेश जारी कर चुके हैं.

अन्य खबरें