भोपाल: शहर से गायब हुई एक साथ 30 कारें, टैक्सिडो कंपनी ने 170 लोगों के साथ की ठगी

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 4th Mar 2022, 1:13 PM IST
  • मध्य प्रदेश के भोपाल में सरकारी कार्यालयों में कार अटैच कराने का झांसा देकर टैक्सिडो कंपनी कई लोगों की गाड़ियां लेकर फरार हो गई. पीड़ितों ने इस मामले को लेकर थाने पर शिकायत दर्ज की. पीड़ितों ने बताया कि करीब 170 लोगों के साथ इस तरह की ठगी हुई है. वहीं 30 कारें लेकर कंपनी चंपत हो चुकी है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. सरकारी कार्यालयों में कार अटैच कराने का झांसा देकर टैक्सिडो कंपनी कई लोगों की गाड़ियां लेकर फरार हो गई. पीड़ितों ने इस मामले को लेकर थाने पर शिकायत दर्ज की. पीड़ितों ने बताया कि करीब 170 लोगों के साथ इस तरह की ठगी हुई है. वहीं 30 कारें लेकर कंपनी चंपत हो चुकी है. पुलिस ने टैक्सिडो के कथित मालिक वरुण बंसल उर्फ राहुल बंसल और मैनेजर रवि कांत वर्मा के खिलाफ एमपी नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

पुलिस ने कंपनी के मैनेजर रविकांत विश्वकर्मा को भी आरोपी बनाया है. अब तक इस मामले में 30 लोगों की शिकायतें आ चुकी हैं, और उनका कहना है कि कुल 170 लोगों के साथ ठगी की गई है.

REET Level 1 2021: रीट लेवल-1 भर्ती के लिए 5 मार्च से अपलोड होंगे डॉक्यूमेंट्स

कई लोगों की कारें लेकर हुई फरार

टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि, एफआईर में दर्ज विवरण के अनुसार टैक्सिडो कंपनी ने लोगों से एकमुश्त मासिक किराए के आधार पर कारों के लिए एग्रीमेंट किया. उनकी कार अपने कब्जे में ले ली और फिर गायब हो गए. कुछ लोगों को शुरुआत के महीनों में एग्रीमेंट के अनुसार उनकी कार का किराया भी मिला, लेकिन अब ना तो कार मिल रही है और ना ही किराया.

बिहार में आरामदायक होगा सफर, पटना समेत कई शहरों में चलेंगी 25 नई इलेक्ट्रिक बस

एक महीने का किराया देकर हुई कंपनी गायब

कंपनी का ऑफिस एमपी नगर जोन-1 में बनाया गया था. अशोका गार्डन निवासी विकेश सिंह के मुताबिक नवंबर 2021 में 25 हजार रुपए हर महीने के किराए पर अपनी कार टैक्सिडो कंपनी में लगाई थी. कंपनी के मैनेजर रविकांत ने हर महीने किराया देने का वादा किया था, लेकिन सिर्फ एक महीने का किराया दिया. कार का भी पता नहीं चला.

अन्य खबरें