'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे' बयान पर श्वेता तिवारी की बढ़ी मुश्किलें, FIR दर्ज
- श्वेता तिवारी के खिलाफ भोपाल में FIR दर्ज की गई है. उन्होंने बुधवार को वेब सीरीज की घोषणा के दौरान 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे' बयान दिया था. एक्ट्रेस के विवादित बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस जांच के आदेश दिए थे. अब भोपाल में वेब सीरीज की शूटिंग को लेकर भी मुश्किलें बढ़ गई है.

भोपाल. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में है. उन्होंने बुधवार को भोपाल में ब्रा फिटर पर केंद्रित अपकमिंग वेब सीरीज ‘शोस्टॉपर’ की अनाउंसमेंट के दौरान एक बयान दिया. श्वेता ने कहा-'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे.' सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो वायरल होते ही लोग भड़ उठे और हिंदू संगठन ने श्वेता पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया.
इस मामले में भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. श्वेता के खिलाफ लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के मामले में आईपीसी की धारा 295 ए के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. साथ ही अब वेब सीरीज की भोपाल में शूटिंग पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
ज्योति रादित्य सिंधिया ने कहा- क्लिनिकल मास्क लगाइए, इमरती देवी ने कान पकड़कर मांगी माफी
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया. श्यामला हिल्स थाने में सोनू नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर श्वेता तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. श्यामला हिल्स थाना प्रभारी ने बताया है कि आईपीसी की धारा 295 ए में यह मामला दर्ज किया गया है.
श्वेता तिवारी के साथ वेब सीरीज की शूटिंग को लेकर भी जंग छिड़ गई है. एफआईआर के बाद संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने वेब सीरीज शोस्टॉपर की शूटिंग नहीं होने देने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि श्वेता तिवारी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी.
Video: भोपाल में श्वेता तिवारी के विवादित बयान पर भड़के लोग, कहा-मेरी ब्रा का साइज ..#Bhopal #ShwetaTiwari @Live_Hindustan pic.twitter.com/uKjAdbV62h
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) January 27, 2022
बता दें कि, बुधवार को वेब सीरीज 'शो स्टॉपर' की अनाउंसमेंट के लिए इसकी पूरी टीम और स्टार कास्ट भोपाल पहुंचे थे. इस दौरान श्वेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इनरवेयर को लेकर बात करते हुए भगवान का जिक्र कर दिया था. उन्होंने कहा- 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे.' श्वेता के बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया. एक्ट्रेस ने भले ही हल्के-फुल्के और मजाकिया अंदाज में ये बात कही हो लेकिन भगवान का नाम जोड़कर ऐसा बयान लोगों को पसंद नहीं आया.
गौरतलब है कि श्वेता तिवारी और रोहित रॉय स्टारर अपकमिंग वेब सीरीज ‘शोस्टॉपर’ की कहानी ब्रा निर्माता कंपनी के ब्रा फिटर पर केंद्रित है और इसमें श्वेता तिवारी ब्रा कंपनी की मालिकिन हैं. वहीं ब्रा फिटर सौरभराज जैन हैं.
Video: भोपाल में श्वेता तिवारी के बयान पर विवाद, कहा-'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे'
अन्य खबरें
ज्योति रादित्य सिंधिया ने कहा- क्लिनिकल मास्क लगाइए, इमरती देवी ने कान पकड़कर मांगी माफी
श्वेता तिवारी के विवादित बयान पर MP सरकार सख्त, नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट
Video: भोपाल में श्वेता तिवारी के बयान पर विवाद, कहा-'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे'