3 सालों तक दोस्तों ने सगी बहनों से किया रेप, शादी का दबाव बनाया तो फिर…..

Prince Sonker, Last updated: Sat, 16th Oct 2021, 11:29 AM IST
  • भोपाल में दो सगी बहनों के साथ आरोपी 3 सालों तक रेप करते रहे. इस जुर्म में दोनों को जेल भेज दिया गया. फिर भी दोनों नहीं सुधरे. दोनों शादी करूंगा बोल कर बाहर आए और फिर लड़कियों का बलात्कार किया. आरोपियों ने जानलेवा हमला भी किया. पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.
भोपाल में प्यार का झांसा देकर दोस्तों ने किया सगी बहनों से रेप, (प्रतीकात्मक फोटो)

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दो सगी बहनों से प्यार का नाटक कर दोस्तों ने पहले रेप किया, जब लड़कियों ने शादी की बात की तो आरोपी दोस्तों ने उन्हें जंगल मे ले जाकर जान से मारने की कोशिश की. किसी तरह बचकर दोनों बहनों ने आरोपियों पर केस दर्ज करवाया. लड़कों ने शादी का झांसा देकर केस वापस लेने की मिन्नते की. बहकावे में आकर लड़कियों ने केस वापस ले लिया. जेल से रिहा होते ही आरोपियों ने फिर से ज्यादती शुरू कर दी, दोबारा लड़कियों का रेप किया और फिर शादी से मुकर गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक दोनों पीड़ित बहने मंडला की रहने वाली हैं. वे भोपाल के अशोका गार्डन स्थित सुभाष कॉलोनी में पिछले चार सालों से रह रही हैं. दोनों बहने गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में जॉब करती हैं. 23 वर्षीय बड़ी बहन मोहल्ले की किराने की एक दुकान में सामान लेने जाती थी. जहां उसकी दोस्ती दुकान में काम करने वाले निखिल गौर से हो गई. फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में तबदील हो गई. निखिल ने अपने साथ काम करने वाले करण परिहार से गर्लफ्रैंड की छोटी बहन की दोस्ती करा दी. इसके बाद दोनों आरोपी शादी का झांसा देकर युवतियों के साथ 3 साल तक शारीरिक संबंध बनाते रहे.

मध्य प्रदेश के इन गांवों में दशहरा पर राम नहीं लंकापति रावण की होती है पूजा, नहीं जलाया जाता पुतला

जेल में किया शादी का वादा, बाहर आए तो मुकर गए

जब लड़कियां दोनों आरोपियों पर शादी के लिए दबाव डालने लगीं तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की योजना बनाई. घूमाने के बहाने आरोपी दोनों बहनों को रायसेन के जंगल में ले गए और वहां उन पर चाकुओं से हमला किया. लड़कियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और पुलिस के पास पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया. सिलवानी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल में रहते हुए आरोपियों ने दोनों बहनों को शादी करने का संदेश भेजा. इसी वजह से बहनों ने आरोपियों की जमानत का विरोध नहीं किया. जेल से बाहर आकर दोनों आरोपियों ने शादी से इंकार कर दिया और फिर से रेप किया. रेप की शिकायत पर पुलिस ने फिर से दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अन्य खबरें