भोपाल के कमला नेहरु अपस्ताल में आग लगने से 4 बच्चों की मौत, हाईलेवल जांच के आदेश
- राजधानी भोपाल के कमला नेहरु अस्पताल में बच्चों के वार्ड में आग लगने के कारण चार बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई है वहीं कई बच्चे आग में झुलस गए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुःख जताते हुए हाईलेवल जांच के आदेश दिए हैं व पीड़ित माता-पिता को 4-4 लाख रूपये मुआजा देने की घोषणा की है.
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दर्दनाक मामला सामने आया है. भोपाल के कमला नेहरु अस्पताल में बच्चों के वार्ड में आग लगने के से चार बच्चों की मौत हो गई है व कई बच्चे आग की लपटों में झुलस भी गए हैं. बताया जा रहा है वार्ड में शोर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की 12 गाड़ियों को काबू पाने में पसीने छूट गए है. आग लगने की सूचना मिलते ही शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी अस्पताल पहुंचे. आग लगने की घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया और साथ मामले की हाईलेवल जांच के आदेश भी दिए हैं. मध्यप्रदेश सरकार ने बच्चों के माता-पिता को 4-4 लाख रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
भोपाल के जाने माने कमला नेहरू अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर बच्चों के वार्ड में आग लगने के कारण इलाज के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई है. वार्ड में इस समय 40 बच्चे भर्ती थे, जैसे ही आग लगी चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. किसी तरह वार्ड में भर्ती बच्चों को आग से बचाकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया लेकिन इस हृदय विदारक घटना ने सभी के दिल झंकझोर कर रख दिए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग लगने की घटना दुखद है. उन्होंने कहा है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
BJP नेता का बनिया-ब्राह्मण पर विवादित बयान, सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कसा तंज
अस्पताल में आग के लगने की कारणों की जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकत्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे. सीएम शिवराज ने कहा है कि आग लगने की सूचना की बाद जल्द ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था. जिन परिजनों ने अपने बच्चों को खोया है उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
अन्य खबरें
कोरोना कम होते ही विदेश यात्रा की मारामारी, इंदौर से दुबई की फ्लाइट दो हफ्ते तक फुल