मेट्रोमोनियल साइट से लड़की से की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर ठगे 50 हजार, आरोपी अरेस्ट

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 28th Sep 2021, 8:11 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के ठग ने मेट्रोमोनियल साइट के जरिए भोपाल की लड़की से दोस्ती किया. फिर लड़की को शादी का झांसा देकर उससे दो बार में 50 हजार रुपए की ठगी किया. पीड़िता के पुलिस में रिपोर्ट करने के बाद गाजियाबाद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मेट्रोमोनियल साइट से लड़की से की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर ठगे 50 हजार, आरोपी अरेस्ट

भोपाल. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक ठग ने मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल के युवती से शादी के लिए रिश्ता ढूढने में मदद करने वाली मैट्रिमोनियल साइट से दोस्ती कर उसे ठग लिया. ठग ने युवती से दो बार मे 50 हजार रुपए अपने एकाउंट में ट्रांसफर करवाया. जब युवती को स्वयं को ठगा हुआ समझा तब उसने पुलिस में साइबर क्राइम की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद में गिरफ्तार कर लिया. ठग को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. 

पुलिस ने बताया कि भोपाल की डीएन खरे की बेटी के रिश्ते के लिए मैट्रीमोनियल साइट से एक लड़के ने दोस्ती किया. इसके साथ ही डीएन खरे और उनकी पत्नी ने बताया कि आरोपी ने बेटी से दोस्ती करने के बाद उससे 35 हजार और 15 हजार रुपए बैंक में ट्रांसफर करवा लिया. जब उन्हें यह पता चला तो उन्होंने आशंका जताई कि व्यक्ति फर्जी हो सकता है. जिसके बाद उन्होंने उसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया. 

शर्मनाक: ट्यूशन पढ़ने गई KG क्लास की मासूम के साथ महिला टीचर के भाई ने किया रेप

पुलिस ने आरोपी के बारे में बताया कि उसका नाम देवेंद्र कुमार सिन्हा है. गाजियाबाद में ब्रोकरी का काम करता है. उसके साथ ही वह मैट्रीमोनियल वेबसाइट शादी डॉट कॉम और जीवन साथी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर अच्छे परिवार की लड़कियों को फंसता है और उनसे पैसे ऐंठता है. साथ ही उसने अच्छे परिवारों को आकर्षित करने के लिए अपनी तनख्वाह और पद को अच्छी बताई है. इसके साथ ही उसने अपने आपको एचडीएफसी बैंक का एचआर बताया है.

अन्य खबरें