मध्य प्रदेश: स्काई डाइविंग लवर्स के लिए Good News, भोपाल और उज्जैन के लोगों को मिलेगा sky diving का मौका

Smart News Team, Last updated: Thu, 17th Feb 2022, 11:14 AM IST
एमपी वासियों के लिए एक गुड न्यूज है. भोपाल और उज्जैन वासियो को स्काई डाइविंग एक्टिविटी (sky diving) का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. इस कैंप को 1 मार्च से 6 मार्च तक लगाया जा रहा है.
File Photo

भोपाल: मध्य प्रदेश में स्काई डाइविंग एडवेंचर्स लवर्स  के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, एमपी पर्यटन बोर्ड  दो जिलों भोपाल और उज्जैन वासियों को स्काई डाइविंग एक्टिविटी (sky diving) का सुनहरा मौका देने जा रहा रहा है. इसके लिए इच्छुक व्यक्ति booking.skyhighindia.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या फिर मोबाइल नंबर 098188 90885 पर भी संपर्क किया जा सकता है. 

मध्य प्रदेश वासियों के लिए स्काई डाइविंग का मौका किसी तोहफे से कम नहीं है. पायोनियर फ्लाइंग अकादमी, अलीगढ़ के सहयोग से प्रदेश में पहली बार स्काई डाइविंग कैंप का आयोजन  मार्च में शुरू हो रहा है. भोपाल में 1 और 2 मार्च को किया जाएगा. वहीं उज्जैन में इस कैंप को 3 मार्च और 6 मार्च को लगाया जा रहा है. 

स्काई डाइविंग के लिए शुल्क 31 हजार 270 रुपए है, जिसके तहत पर्यटकों को 10 हजार फिट की ऊंचाई से डाइविंग करने का मौका दिया जाएगा. इस एक्टिविटी का समय भी निर्धारित कर दिया गया है, जो कि सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है. भोपाल में राजा भोज एयरपोर्ट और उज्जैन में एयरस्ट्रिप के पास इस कैम्प को लगाया जाएगा.

हिजाब के बाद अजान विवाद, MP में मस्जिदों के सामने गाने बजाने को लगाए लाउड स्पीकर

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (MP Tourism)  शिव शेखर शुक्ला ने बताया ने इस पर जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि इस एडवेंचर को करने के लिए भोपाल और उज्जैन के लोगों को पहले देश के बाहर जाना पड़ता था. भारत में सिर्फ हरियाणा के नारनोल में यह सुविधा उपलब्धे है. लेकिन अब उन्हे अपने ही शहर में स्काई डाइविंग का सुनहरा मौका मिल सकेगा.

बुकिंग के लिए जानिए जरुरी बातें

प्रमुख सचिव शुक्ला ने आगे बताया कि मध्यप्रदेश में पर्यटन बोर्ड ने सेफ्टी का तो ध्यान में रखा ही है. साथ ही टुरिस्टों के लिए कम फीस पर स्काई डायविंग की सुविधा उपलब्ध कराई है. स्काई डाइविंग के शौकीन वर्ष होनी चाहिए. वहीं एडवेंचर लवर्स के पास डॉक्टर द्वारा एडवेंचर हेल्थ सर्टिफिकेट होना जरुरी है.

अन्य खबरें