वैक्सीनेशन पर कलेक्टर कर्मचारी से बोले- अगर एक भी टीका छूटा तो फांसी पर दूंगा टांग
- ग्वालियर कलेक्टर का एक कथित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कलेक्टर वैक्सीनेशन को लेकर कर्मचारियों की क्लास ले रहे हैं. कर्मचारियों को समझने की दौरान कलेक्टर ने एक विवादित बयान दे दिया. कलेक्टर ने कर्मचारियों से कहा कि अगर एक भी टीका छूटा तो मैं फांसी पर टांग दूंगा.

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लगातार सरकार व शासन तेजी से प्रयास कर रहा है कि जल्द से जल्द सभी को वैक्सीनेट किया जा सके. इस बीच वैक्सीनेशन को लेकर कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ले रहे ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कर्मचारियों से कह रहे हैं कि मुझे कोई मतलब नहीं, अगर एक भी टीका छूटा तो मैं फांसी पर टांग दूंगा. इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया में इसको लेकर कलेक्टर को ट्रोल किया जा रहा है.
इस वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान स्मार्ट नहीं करता है लेकिन वीडियो की भाषा अशोभनीय लगती है.
भोपाल से अगवा युवती के साथ इंदौर में दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर कलेक्टर ने टीकाकरण में कर्मचारी को फांसी पर लटकाने की धमकी दी। कहा एक भी टीका छूटा तो मैं फांसी पर लटका दूंगा। वीडियो वायरल हुआ। pic.twitter.com/EK6OLjnkEf
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 15, 2021
टीकाकरण शिविर को ले रहे थे बैठक
कथित वीडियो के अनुसार, ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को भितरवार तहसील में अधिकारियों व कर्मचारियों की वैक्सीनेशन टारगेट को लेकर समीक्षा बैठक ली. जिसका कथित वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कलेक्टर कहते हुए दिख रहे हैं कि टीका लगाने के लिए आपने शिविर लगाया नहीं. एडीएम ने शिविर नहीं लगवाया तो उनके यहां आपने धरना दिया या नहीं. जब कर्मचारी कुछ कहने लगा तो कलेक्टर ने कहा कि मुझे मतलब नहीं है अगर एक भी टीका नहीं छूटना चाहिए नहीं तो मैं फांसी पर टांग दूंगा.
टारगेट पूरा न होने की वजह से गुस्सा गए थे कलेक्टर
कलेक्टर वैक्सीनेशन की टीम से बात कर रहे थे. इस दौरान भितरवार टीम से बात करते हुए पूछा कि अभी तक टारगेट की स्थिति क्या है. जिस पर टीम द्वारा पूरा न होने की बात कहने पर वो गुस्सा गए और टीम पर चिल्लाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि झूठ मत बोलो, एक भी टीका नहीं छूटना चाहिए, अगर टीका छूटा तो फांसी पर टांग दूंगा.
CDS बिपिन रावत के ससुराल में प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर, MP गृह मंत्री बोले...
कलेक्टर के बयान को बताया जंगल राज की तस्वीर
कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार बताया और कहा कि कलेक्टर का यह बयान जंगल राज की तस्वीर दिखाता है.
अन्य खबरें
बड़ी बेटी की शादी को मां ने 2 छोटी बेटियों को 50 हजार में मुखिया को बेचा, पहुंची थाने
बादशाह के भोजपुरी पानी-पानी पर नाचे खेसारी लाल, अक्षरा सिंह, व्यूज 26 मिलियन पार
New Year से पहले 10वीं पास के लिए अच्छी खबर, रोजगार व बिजनेस के लिए मिलेगा लोन
हसीन वादियों में होगी नीतीश कैबिनेट की आखिरी बैठक, होंगे कई अहम फैसले