जिम ट्रेनर ने समोसे में मिलाकर खिलाया नशीला पदार्थ, फिर बनाया हवस का शिकार, अरेस्ट
- भोपाल में एक जिम ट्रेनर ने नर्सिंग की छात्रा को समोसे में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया. जब युवती बेहोश हो गई तो जिम ट्रेनर ने उसके साथ दुष्कर्म कर डाला. जब युवती को होश आया तो उसने विरोध किया. जिसपर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर भाग गया. युवती ने इसकी रिपोर्ट थाने में किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

भोपाल. भोपाल में एक जिम ट्रेनर ने नर्सिंग की छात्रा को अपने हवस का शिकार बना लिया. जिम ट्रेनर ने पीड़िता युवती को पहले समोसे में नशीला पड़ैत मिलाकर खिलाया. जब युवती बेसुध हो गई तब जिम ट्रेनर ने उसका बलात्कार कर दिया. वहीं जब पीड़िता को होश आया तो उसने इसका विरोध किया. जिसपर आरोपी जिम ट्रेनर ने युवती को धमकी दिया कि अगर उसने इसके बारे में किसी को भी बताया तो वह उसकी जान ले लेगा. फिलहाल युवती के थाने में रिपोर्ट करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
राजधानी भोपाल में हुए इस दुष्कर्म के बारे में बताया कि नसरुल्लागंज गंज की निवासी 18 वर्षीय युवती मिसरोद में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. इसी दौरान एक महीने पहले जिम ट्रेनर अरविंद अहिरवार से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी. जिम ट्रेनर कोड़ी गांव का रहने वाला है. सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती होने के बाद फोन पर बात होने लगी. साथ ही कुछ दिन बीतने के बाद दोनों का प्रेम प्रसंग चलने लगा. इतना ही नहीं जिम ट्रेनर ने पीड़िता को मिसरोद में रूम भी दिया दिया. जहां पर उसका आना जाना होने लगा.
स्कूल में राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय बोलने को लेकर मारपीट, 18 छात्रों पर FIR
पुलिस के मुताबिक रेप पीड़िता ने बताया कि 9 सितंबर को आरोपी उसके रूम पर समोसा लेकर पहुंचा. जिसको खाने के बाद वह वेसुध हो गई. इस अवस्था मे आरोपी ने उसके साथ रेप किया. जब वह होश में आई तो उसने इसका विरोध किया. तब आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. साथ ही कहा कि अगर पुलिस को बताया तो ठीक नहीं होगा. पीड़िता ने आगे बताया कि समोसे में मिले नशीले पदार्थ की वजह से उसकी दो दिन तक तबियत खराब थी. साथ ही आरोपी के धमकी से डर भी गई थी. जिसके चलते वह पहले शिकायत दर्ज कराने नहीं आ सकी.
अन्य खबरें
भोपाल में सांडों की नसबंदी का कलेक्टर ने दिया आदेश, सांसद ने की रोक लगाने की मांग
एम्स भोपाल ने दी मरीजों को राहत, इन जांच पर नहीं लगेगा शुल्क
भोपाल में कथित 'समाजसेवियों' ने मदद के नाम पर लड़की का किया गैंगरेप, 4 आरोपितों पर FIR