यूक्रेन से जल्द वापस लाए जाएंगे छात्र, CM शिवराज कर रहे मॉनिटरिंग: नरोत्तम मिश्रा

Swati Gautam, Last updated: Mon, 21st Feb 2022, 4:20 PM IST
  • रूस और यूक्रेन युद्ध की आहट सुनाई देने के बाद यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के छात्रों को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि सभी छात्रों को जल्द ही घर वापस लाया जाएगा, इसके लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मॉनिटिरिंग कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल. रूस और यूक्रेन युद्ध की आहट सुनाई देने के बाद अब यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के कई स्टूडेट्स सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. जिसको लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के छात्रों को जल्द ही वापस लाया जाएगा, इसके लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मॉनिटिरिंग कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की कोशिश है कि सभी छात्र सकुशल 22 या 23 फरवरी तक घर वापस आ जाएं, ऐसी चिंता जताई जा रही है.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स को वापस लाने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. केंद्र ‌सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की तरफ  से छात्रों को घर लाने के लिए हवाई जहाज (प्लेन) की व्यवस्था कराई जा रही है. जल्द ही सभी भारतीयों को सकुशल सुरक्षित भारत लाया जाएगा.

कांग्रेस जहां 15 साल तक सत्ता से बाहर रही है, वहां फिर कभी नहीं लौटी: नरोत्तम मिश्रा

क्या है मामला

बता दें कि यूक्रेन और रूस में तनाव बढ़ गया है. दोनों देशों के बीच कभी भी युद्द शुरू हो सकता है. यूक्रेन में 20 हजार के करीब भारतीय छात्र फंसे हुए हैं जिनमें मध्यप्रदेश के लगभग 100 के करीब छात्र शामिल है. जिनमें इंदौर, रीवा के साथ कई अन्य जिलों के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. जानकारी अनुसार भारत आने वाली फ्लाइट्स के दाम 3 से 4 गुना महंगे हो गए हैं जिसके कारण स्टूडेंट्स अब सरकार से एयरलिफ्ट की मांग कर रहे हैं.

अन्य खबरें