पत्नी ने तौलिया देने में की देरी, नाराज पति ने फावड़े से हमला कर की हत्या
- एमपी के बालाघाट में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी. पत्नी का कसूर इतना था कि वो तौलिया देने में देरी कर दी थी. जिसके बाद नाराज पति ने फावड़े से कई वार करके पति की हत्या कर दी. मामले की जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

भोपाल. देश प्रदेश में संबंधों में हत्या की कई खबरें सामने आती है जिसमें किसी वजह से संबंधी एक-दूसरे की हत्या कर देते हैं. लेकिन मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. जिसकी वजह जान आप हैरान हो जाएंगे. बालाघाट में वन विभाग में दैनिक भोगी के पद में कार्यरत राजकुमार बाहे ने सिर्फ तौलिया देने में देरी करने की वजह से पत्नी पुष्पा बाई की हत्या कर दी.
इस दौरान बेटी के रोकने पर उसकी भी हत्या करने की धमकी देने लगा. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.
पत्नी ने कहा थोड़ी देर में दे रहे तौलिया
जानकारी अनुसार, राजकुमार नहाने के बाद अपनी पत्नी पुष्पा बाई से तौलिया मांग रहे थे. इस दौरान पुष्पा बाई बर्तन साफ कर थी, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि थोड़ी देर रूको बर्तन साफ करके तौलिया देती हूं. जिससे राजकुमार इतना अधिक नाराज हो गए कि उन्होंने पुष्पाबाई के सिर पर फावड़े से कई वार कर दिए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
बेटी ने रोका तो उसे भी मारने की देने लगा धमकी
पत्नी के ऊपर हमले के दौरान घर में मौजूद 23 साल की बेटी ने पिता राजकुमार को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन गुस्से में राजकुमार इतना पागल हो गया कि वो अपनी बेटी को भी मारने की धमकी देने लगा.
मामला दर्ज कर कर लिया गिरफ्तार
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच जांच की. इस दौरान मृतक पुष्पा बाई के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
अन्य खबरें
अब से कोटेदारों को दिखाना होगा कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर धूम, 4 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार
जेठ ने की महिला से रेप की कोशिश, पीड़िता थाने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने डांट कर भगाया
किसानों के कर्ज को लेकर MP सरकार का बड़ा कदम, बैंक खातों को जमीन से जोड़ेगी सरकार