Weather Forecast: मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बिजली गिरने और बारिश के आसार
- मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले चौबीस घंटों के दौरान बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के आसार हैं.

भोपाल. (वार्ता) मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हल्की बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में कई स्थानों पर बारिश होगी. साथ ही बिजली गिरने और ओलावृष्टि के आसार हैं. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में यह बदलाव आया है.
राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी भाग में ऊपरी हवाओं में प्रेरक चक्रवात के बनने के बाद से राज्य में बीते दो दिनों से कई स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है. इसके अलावा कई स्थानों पर ओले गिरे. राज्य में अगले चौबीस घंटों के दौरान कहीं बारिश, कहीं बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने दी है.
बारिश के बीच तिरपाल तान किया शव का दाह संस्कार, वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखें
भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने संभावना जतायी है कि प्रदेश के सागर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा हो सकती है. वहीं रीवा, शहडोल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर तथा चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा के आसार हैं.
मौसम बुलेटिन के अनुसार राज्य के सागर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों के अलावा राजगढ़, रायसेन व छिंदवाड़ा जिले में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है. इन स्थानों पर ओलावृष्टि का अनुमान है. इन स्थानों के साथ ही होशंगाबाद, रीवा, शहडोल, इंदौर, जबलपुर संभागों के जिलों के अतिरिक्त विदिशा, भोपाल तथा सीहोर जिले में कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना है.
इसी प्रकार राज्य के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, उज्जैन, भोपाल, छतरपुर, टीकमगढ़ निवाड़ी, सतना एवं रीवा जिले में मध्यम से घना कोहरा पड़ने की संभावना है.
प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मौसम शुष्क रहा. यहां अगले चौबीस घंटों के दौरान आसमान में आंशिक रुप से बादल छाये रहेंगे. भोपाल के आसपास गरज चमक के साथ बारिश के आसार है.
अन्य खबरें
MP में कोरोना नियंत्रण को CM शिवराज ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
कमलनाथ बोले- बेमौसम बारिश से बर्बाद फसलों का सर्वे जल्द कराए शिवराज सरकार
नरोत्तम मिश्रा बोले- किसान भाई घबराएं नहीं, शिवराज सरकार उनके साथ खड़ी है
कमलनाथ ने कहा : CM शिवराज, शहर का तापमान 18 डिग्री होने पर भी बताएंगे कांग्रेस को जिम्मेदार