भोपाल: कारोबारी के परिसरों पर इनकम टैक्स की रेड, 8 करोड़ कैश समेत 3 किलो सोना बरामद

ABHINAV AZAD, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 2:37 PM IST
  • मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आयकर विभाग ने कारोबारी शंकर राय और उनके भाइयों के परिसरों पर छापेमारी में आठ करोड़ रुपए नकद और तीन किलोग्राम सोना बरामद किया है.
(प्रतीकात्मक फोटो)

भोपाल. (भाषा) मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आयकर विभाग ने कारोबारी के परिसरों पर छापेमारी के दौरान आठ करोड़ रुपए नकद और तीन किलोग्राम सोना बरामद किया है. साथ ही संपत्ति के दस्तावेजों की भी बरामदगी हुई है. कारोबारी शंकर राय और उनके भाइयों के परिसरों पर आयकर विभाग ने यह छापेमारी की.

आयकर विभाग (जांच) जबलपुर क्षेत्र की संयुक्त आयुक्त मुनमुन शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बृहस्पतिवार तड़के शुरू हुई छापेमारी अब भी जारी है. अब तक आठ करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इनमें से एक करोड़ रुपये पानी के एक कंटेनर में छिपाकर रखे गए थे. इसके अलावा तीन किलोग्राम वजन का सोना भी बरामद किया गया है.

MP: भोपाल में बीटेक का छात्र निकला bulli bai app क्रिएटर, दिल्ली पुलिस ने असम से किया अरेस्ट

शर्मा ने बताया कि आयकर अधिकारियों को राय बंधुओं की संपत्ति से संबंधित कई दस्तावेज मिले हैं. उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान मिले कागजात से पता चला है कि राय को शराब की दुकानों का ठेका मिला था और वह अपने कर्मचारियों के नाम से लग्जरी बसें चला रहा था. शर्मा ने कहा कि आयकर विभाग ने शंकर राय और उनके भाइयों की संपत्ति के बारे में जानकारी देने वाले को दस हजार रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है.

अधिकारियों ने कहा कि आयकर विभाग के कर्मचारियों और इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के पुलिसकर्मियों सहित लगभग 200 कर्मी व्यवसायी और उसके भाइयों कमल राय, राजू राय और संजय राय के विभिन्न परिसरों की तलाशी ले रहे हैं. सूत्रों के अनुसार राय परिवार शराब, परिवहन और पेट्रोल पंप का कारोबार करता है.

अन्य खबरें