रेलवे ने तीन नई ट्रेनें की शुरू, रतलाम से आगरा, उदयपुर और मंदसौर से कोटा का सफर हुआ आसान

Deepakshi Sharma, Last updated: Wed, 6th Oct 2021, 12:58 PM IST
  • भारतीय रेलवे पश्चिम मध्य रेलवे की ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू करने वाला है. अक्टूबर के आने वाले हफ्ते में सिर्फ नई ट्रेनों को ही नहीं चलाया जाएगा बल्कि अब तो कुछ ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ा दी गई है. इन सबके चलते अब रतलाम से आगरा, उदयपुर और मंदसौर से कोटा जाने का सफर और भी आसान हो गया है.
रतलाम से आगरा, उदयपुर और मंदसौर से कोटा जाने का सफर हुआ आसान

भोपाल. भारत की पश्चिम मध्य रेलवे की ट्रेन सेवाएं अब फिर से शुरू हो रही है. अक्टूबर के शुरुआती हफ्ते से न केवल नई ट्रेनों को चलाया जाने वाला है. बल्कि ट्रेनों की रफ्तार भी अधिक कर दी गई है. कोरोना के पहले फेस के बाद मार्च 2020 से जो कई रेल सेवाएं बंद पड़ी थी उन्हें बीते 1 और 2 अक्टूबर से फिर से शुरू कर दिया गया है. पश्चिम मध्य रेलवे ने आगरा फोर्ट-रतलाम, मंदसौर-कोटा एक्सफ्रेस और रतलाम-उदयपुर एक्सप्रेस की सेवाएं यात्रियों के लिए शुरू कर दी है. इसके जरिए मंदसौर-नीमच जिले के एक कोटा की दिन और रात में तीन ट्रेनें चलाई जा रही है. जबकि उदयपुर के लिए भी सुबह-शाम दो ट्रेनें यात्रियों को मिलने लगी है. वहीं, इन सभी ट्रेनों में यात्रा करने के लिए आईआरसीटी से यात्री ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं.

मार्च 2020 के बाद से आगरा फोर्ट बंद थी, जिसकी सेवाएं अब 19 महीने बाद फिर से शुरू कर दी गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन का सबसे अधिक लाभ पिपलियामंडी, मल्हारगढ़, दलौदा, कचनारा, हर्कियाखाल जैसे छोटे स्टेशनों से जुड़े ग्रामीण लोग उठा पाएंगे. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल ने आगरा फोर्ट-रतलाम- उदयपुर व मंदसौर कोटा की समय-सारिणी बीते सितंबर के अंतिम हफ्ते में साझा कर दी गई थी. इन ट्रेनों को फिर से अब शुरु कर दिया गया है.

MP में आदिवासियों को शराब बनाने की छूट देगी शिवराज सरकार, मुकदमे भी होंगे वापस

05912 जमनाब्रिज-आगरा फोर्ट का ये है टाइम टेबल-

1 अक्टूबर से इस ट्रेन की सेवाएं यात्रियों के लिए शुरू कर दी जाएगी. जोकि जमनाब्रिज से शाम को 6: 15 मिनट पर चलेगी. जो अगले दिन सुबह 5: 15 बजे कोटा पहुंचेगी. यहां से फिर ट्रेन बूंदी, मांडलगढ़, बस्सी से गुजरते हुए 11 बजे चितौड़, 11:42 बजे निम्बोहेड़ा, 11: 46 बजे 11ः46 बजे जावद रोड, 11ः56 बजे बिसलवास कलां, दोपहर 12ः33 बजे नीमच, 12ः52 बजे हर्कियाखाल, 1ः04 बजे मल्हारगढ़, 1ः14 बजे पिपलियामंडी, 1ः29 बजे मंदसौर, 1ः57 बजे दलौदा, 2ः13 बजे कचनारा होते हुए 3ः45 बजे रतलाम पहुंचेगी.

09327 रतलाम-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल-

समय के मुताबिक ट्रेन रतलाम से शाम को 4:45 बजे चलती है. जो 5:03 बजे जावरा, 5ः38 बजे दलौदा, 5ः51 बजे मंदसौर, 6ः10 बजे पिपलियामंडी, 7ः11 बजे नीमच, 7ः34 बजे जावद रोड, 7ः47 बजे निम्बोहेडा, रात 8ः35 बजे चित्तौड़ होते हुए 11:45 बजे उदयपुर पहुंचेगी.

MP में 15 अक्टूबर के बाद फुल क्षमता से चलेंगी कोचिंग, जिम: नरोत्तम मिश्रा

09328 रतलाम-उदयपुर एक्सप्रेस-

रात को करीब 1:30 मिनट पर ये ट्रेन उदयपुर से चलेगी. वहां से फिर वो ट्रेन वहां से मावली, कपासन होते हुए रात 3ः40 बजे चित्तौड़, सुबह 4ः15 बजे निम्बाहेड़ा, 4ः28 बजे जावद रोड, 4ः46 बजे नीमच, 5ः33 बजे पिपलियामंडी, 5ः47 बजे मंदसौर, 6ः04 बजे दलौदा होते हुए सुबह 8 बजे रतलाम पहुंचती है. इसी तरह 09816 कोटा-मंदसौर स्पेशल एक्सप्रेस कोटा से सुबह 4ः45 बजे चलती है, जो 5ः18 बजे बूंदी, 6.08 बजे श्यामपुरा, 6ः26 बजे मांडलगढ़, 6ः48 बजे परासली, 7.08 बजे बस्सी , 7ः50 बजे चित्तौेड़, 8ः25 बजे निम्बाहेड़ा, 8ः48 बजे नीमच होते हुए सुबह 10ः30 बजे मंदसौर पहुंचती है. जबकि 09815 मंदसौर-कोटा स्पेशल एक्सप्रेस मंदसौर से 1 अक्टूबर को सुबह 11ः35 बजे चलती है, जो दोपपहर 12ः01 बजे नीमच, 12ः35 बजे निम्बोहेडा, 1ः15 बजे चित्तौड़, दोप. 2ः23 बजे बस्सी5, 2ः38 बजे परासली, 2ः58 बजे मांडलगढ़, 3ः15 बजे श्यामपुरा, 4ः03 बजे बूंदी होते हुए शाम 5 बजे कोटा पहुंचेगी. 

अन्य खबरें