फॉग डिवाइस समेत ये सुविधाएं देगा रेलवे, जीपीएस के जरिए चलेंगी ट्रेन नहीं होंगी लेट

Indrajeet kumar, Last updated: Tue, 7th Dec 2021, 10:30 AM IST
  • सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण ट्रेनों के लेट होने को लेकर इंडियन रेलवे अब फॉग डिवाइस लगाने जा रहा है. साथ ही ट्रेनों के आने की लाइव सूचना के लिए जीपीएस घड़ी और लेट ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को देने के लिए SMS अलर्ट सर्विस शुरू करने जा रहा है. फॉग डिवाइस लग जाने के बाद कोहरे में भी ट्रेनों की रफ्तार कम नहीं होगी.
भारतीय रेलवे देगा फॉग डिवाइस, जीपीएस घड़ी और एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं

भोपाल. सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण ट्रेन काफी देरी से चलती है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इंडियन रेलवे यात्रियों को तीन खास सुविधाएं देने जा रहा है. इस सुविधा से कोहरे के कारण ट्रेनें लेट नहीं होंगी. इसके लिए रेलवे विशेष व्यवस्था कर रहा है. इसके अलावा यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से ट्रेन की लाइव लोकेशन की जानकारी मिलेगी. साथ ही आप स्टेशन पर जीपीएस क्लॉक के जरिए ट्रेनों की पल-पल की जानकारी मिलेगी. जीपीएस गाड़ी के माध्यम से प्लेटफार्म पर बैठे ही पैसेंजर्स को पल पल की जानकारी मिल सकेगी. पश्चिम रेलवे भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, इटारसी, और बीना समेत 58 स्टेशनों पर जीपीएस घड़ी लगाने के लिए काम कर रहा है. जैसे-जैसे ट्रेन आगे बढ़ेगी उनसे संबंधित स्टेशनों पर पहुंचने का समय इन घड़ियों पर अपडेट होता रहेगा. अब तक रेलवे के पोर्टल ही पर ही ट्रेनों के पहुंचने की जानकारी मिलती थी.

कोहरे के कारण नहीं लेट होगी ट्रेन

ठंड के मौसम में कोहरे की वजह से ट्रेन लेट ना हो इसलिए रेलवे नई फॉग डिवाइस का मदद ले रहा है. पश्चिम रेलवे 604 फूड सेफ्टी डिवाइस ट्रेनों में लगाएगा. अभी 302 और ट्रेनों में यह डिवाइस लग चुकी है. रेलवे एक ट्रेन के लिए दो डिवाइस लगाएगा ताकि एक डिवाइस खराब हो जाने पर लोको पायलट दूसरी का इस्तेमाल कर सके. वॉकी टॉकी की तरह यह भी क्रू ऑपरेटेड फॉग सेफ्टी डिवाइस है. इसका इस्तेमाल लोको पायलट कर सकते हैं. उन्हें डिवाइस का एक सेट दे दिया जाएगा, जिसमें दो डिवाइस रहेंगी. इसके 80 से 85 प्रतिशत तक रिजल्ट देखने को मिल रहे हैं. इस डिवाइस के इस्तेमाल से ट्रेनों के परिचालन में काफी आसानी हो गई है.

MPSEDC कंपनी ने सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल भर्ती निकाली, 30 लाख तक सैलेरी, जानें डिटेल

SMS सर्विस के जरिए मिलेगी पल-पल की अपडेट

अब लेट होने वाली ट्रेनों की सही जानकारी यात्री को मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा. जिससे यात्री को भी स्टेशन पर बैठे ही ट्रेन के आने का पता चल जाएगा. अब यात्रियों को प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेन के आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सटीक जानकारी मिलने से यात्री अपने समय के हिसाब से स्टेशन पर आकर यात्रा कर पाएंगे. भारतीय रेलवे पहली बार ट्रेनों के लेट होने की जानकारी मोबाइल के माध्यम से मुहैया करा रही है. इससे यात्री को यात्रा और ट्रेनों से जुड़ी जानकारी आसानी से मिल जाएगी.

अन्य खबरें